PM Kisan Yojana 19th Installment: भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा देश के किसानों का आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई सारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, ताकि किसानों का आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके। ऐसे में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम किसान सम्मन निधि योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक मदद उपलब्ध करने का प्रावधान किया गया है।
पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थियों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता राशि ₹2000 के तीन किस्तों में दिए जाते हैं। इस योजना के तहत किसानों को अब तक 18 किस्तों का लाभ मिल चुका है एवं 19वीं किस्त जारी करने की तैयारी पूरी कर दी गई है। इस योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को 19वीं किस्त के तहत ₹2000 की राशि सीधी डिबेट के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। ऐसे में अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं, तो चलिए पीएम किसान योजना 19वीं इंस्टॉलमेंट से संबंधित पूरी जानकारी जानते हैं।
PM Kisan Yojana 19th Installment
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर जिले से जारी किए जाएंगे। 19वीं किस्त के तहत लाभार्थी किसानों के बैंक के खाते में डीबीटी के माध्यम से ₹2000 की राशि ट्रांसफर किए जाएंगे। इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 3 किस्तो में ₹6000 की राशि हर साल आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाते हैं।
ऐसे में किसान भाई पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in से बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम या फिर पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं। बता दे कि बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त का लाभ दिया जाएगा।
पीएम किसान 19वीं किस्त के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
पीएम किसान योजना के 19वीं किस्त के तहत सभी किसानों को ₹2000 की आर्थिक सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके अकाउंट में भेजे जाएंगे। आपको बता दे, कि इस योजना के तहत पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट के अंतर्गत आने वाले किसानों को ही 19वीं किस्त का लाभ दिया जाएगा।
इसके अलावा पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है। लाभार्थी किसानों को केसीसी लोन की सुविधा के अलावा कृषि उपकरणों के खरीद पर अतिरिक्त सब्सिडी एवं कम की कीमतों पर खाद्य बीज भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
पीएम किसान 19वीं किस्त कब जारी होगा?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट के आधार पर लाभार्थी किसानों को 19वीं किस्त के तहत मिलने वाली ₹2000 की सहायता राशि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 24 फरवरी 2025 को बिहार के अंतर्गत भागलपुर जिले से ट्रांसफर किए जाएंगे। बता दे कि लाभार्थी किसानों को ₹2000 की सहायता राशि उनके बैंक का खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे।
पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर “Farmer Corner” वाले भाग में जाए।
- यहां पीएम किसान योजना “Beneficiary List” के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब सब डिस्ट्रिक्ट ब्लॉक इत्यादि का चयन कर लेना है।
- उसके बाद नीचे दिए गए “गेट रिपोर्ट” पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद Beneficiary List खुलेगा, जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है।
पीएम किसान 19वीं किस्त का स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें?
- पीएम किसान योजना 19वीं किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब यहां होम पेज पर आपको पेमेंट स्टेटस का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपको अपना आधार नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके स्क्रीन पर पीएम किसान योजना 19वीं किस्त पेमेंट का स्टेटस दिख जाएगा।
- इस तरह से आप पीएम किसान योजना 19वीं किस्त का पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं।