Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त महिलाओं को मिल चुकी है वही अब 24वीं क़िस्त का इंतज़ार होगी, क्योंकि इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने की शुरुआती समय में क़िस्त राशि प्राप्त हो जाती है। हालांकि 23वीं क़िस्त जारी करने में देर हो गई थी ऐसे में क्या 24वीं किस्त मई महीने की शुरुआती दौर में ही महिलाओं को प्राप्त हो जाएगी।
हालांकि क़िस्त जारी करने से पहले राज्य सरकार द्वारा ट्वीट के माध्यम से जानकारी प्रदान की जाएगी। लेकिन इससे पहले महिलाएं जानना चाहती है कि, आखिर कब तक 24वी क़िस्त महिलाओं के खाते में भेज दी जाएगी। तो आईए जानते हैं
Ladli Behna Yojana 24th Kist
लाडली बहना योजना की 23वीं क़िस्त सामूहिक विवाह सम्मेलन से ही महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी गई थी। और अब लाडली बहना योजना के 24वीं क़िस्त जारी करने की इंतजार महिलाओं को मई महीने के शुरुआती में है। जबकि ऐसा नहीं होगा, क्योंकि 23वीं क़िस्त जारी करने में देर होने की वजह से 24वीं क़िस्त जारी करने की तयारी नहीं हो पाई है।
ऐसे में मई महीने के शुरुआती में जारी करना संभव नहीं है हालांकि इसका बात का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि अब तक मुख्यमंत्री जी द्वारा ट्वीट के माध्यम से जानकारी प्रदान नहीं की गई है। जबकि कोई भी क़िस्त जारी करने से पहले जानकारी प्रदान कर दी जाती है। तो आईए जानते हैं कि कब तक जारी की जाएगी?
24वीं क़िस्त कब आएगी? (Ladli Behna Yojana 24th Kist Date)
लाडली बहना योजना के 24वीं क़िस्त 10 मई तक जारी कर दी जाएगी। क्योंकि इस योजना के अधिकतम क़िस्त 10 तारीख तक जारी कर दी जाती है। माना की 23वीं क़िस्त जारी करने में देर हो गई थी लेकिन इस बार इतना देर नहीं होगा। और 10 मई तक महिलाओं के खाते में 24वीं क़िस्त की राशि भेज दी जाएगी।
हालांकि 24वीं किस्त जारी करने की तिथि अब तक राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नहीं की गई है। लेकिन आप इतना तो मान सकते हैं कि 10 मई तक भेज दी जाएगी।
24वीं किस्त में कितने रुपए और किन महिलाओं को मिलेगी?
चुनाव के दौरान योजना की किस्त ₹1500 या 3000 होने की चर्चाओं को हम स्पष्ट कर बताना चाहेंगे, महिलाओं को ₹1500 या ₹3000 नहीं मिलेगी। बल्कि 24वीं क़िस्त में 1250 ही मिलेगी। बात करें किन महिलाओं को मिलेगी तो जिन जिन लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक एवं बैंक खाते की डीबीडी इनेबल होगी।
साथ ही आवेदक महिलाओं का नाम योजना के लाभार्थी सूची में भी होनी चाहिए। क्योंकि कुछ महिलाओं की मृत्यु या फिर उम्र 60 वर्ष से अधिक हो जाने पर उन महिलाओं का नाम लाभार्थी सूची से निकाल दिया जाता है।
मई की शुरुआती में नहीं होगी महिलाओं का इंतजार ख़त्म (Ladli Behna Yojana 24th Kist Kab Aaegi)
24वीं किस्त मई महीने की शुरुआती में तब जारी होने की संभावना होती जब 23वीं क़िस्त शुरुआती में ही जारी कर दी जाती है। लेकिन 23वीं क़िस्त 16 अप्रैल को जारी की गई है। ऐसे में अभी 1 महीने का भी समय पूरा नहीं हुआ है जबकि इस योजना के तहत महिलाओं को हर एक महीने में क़िस्त भेजी जाती है। इस हिसाब से कम से कम महिलाओं को 10 मई तक का इंतजार करना होगा। आमतौर पर कहे तो 10 से 12 मई तक 24वीं क़िस्त आ जाएगी।
Ladli Behna Yojana 24th Kist स्टेटस चेक कैसे करें?
ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन में नीचे चरणों का पालन कर 24वीं क़िस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं-
- स्टेटस चेक हेतु योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- जहाँ मेनू बार में दिखाई दे रहे “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब ओपन नया पेज में आवेदन क्रमांक या अपनी सदस्य समग्र आईडी दर्ज करें।
- फिर कैप्चा कोड दर्ज करके “ओटीपी भेजें” के विकल्प पर क्लिक करे।
- इससे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिससे दर्जकर “सर्च” बटन पर क्लिक करें।
- अब सभी किस्तों की विवरण आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।