PM Awas Yojana New Rules: भारत सरकार द्वारा 10 जनवरी से ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए सर्वे की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है। ऐसे में जो भी नागरिक जानकारी प्राप्त करते हैं वह स्वयं या फिर किसी कॉमन सर्विस सेंटर पहुंचकर सर्वे की प्रक्रिया को पूरी पूरा करवाए जा रहे हैं। लेकिन ऐसे परिवारों को लाभ मिलाना दिक्कत हो सकती है क्योंकि नए नियमों के अंतर्गत और उनका पालन नहीं करेंगे।
तो फिर वो अपात्र घोषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस बार पीएम आवास योजना की सही लाभार्थियों का पहचान करने में काफी ध्यान रखा गया है क्योंकि हर बार कुछ अपात्र नागरिक भी लाभ प्राप्त करने में सफलता हासिल कर लेती। लेकिन इस बार घरों की जांच करने हेतु कर्मचारीको भेजा जा सकता है।
इस दौरान भी परिवारों को अपने आप को नियमों व पात्रताओं को पूरा कर योजना का लाभ लेने के पत्र दिखाना होगा। तब जाकर उन्हें ₹1,20,000 की सहायता राशि घर बनाने के लिए दिया जाएगा। और निर्देश भी दिया जाएगा कि, आप अपने मकान निर्माण के कार्य को लगातार जारी रखें। आइये आगे की इस लेख में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक जानते हैं।
PM Awas Yojana New Rules
भारत सरकार द्वारा बेघर परिवारों को जल्द से जल्द मकान उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाने का कार्य काफी तेजी से करवाया जा रहा है। ऐसे में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाने पर भारत सरकार द्वारा सभी पात्र परिवारों को लाभ देने की सोच होगी। लेकिन इससे पहले देखा जाएगा, कौन आवेदक परिवार नियमों का पालन कर रहा है और कौन नहीं कर रहा है?
ऐसे में जो नियमों का पालन करेगा, उन्हें लाभ दिया जाएगा। इसके आलावा परिवारों के घर की जांच की जाएगी, इसके लिए कर्मचारियों को भेजा जाएगा। इस दौरान जो पात्र लाभार्थी परिवार चयनित होगा उन्हें लाभ दिया जाएगा।
ये है अपात्र परिवार, जिन्हें लाभ नहीं दिया जाएगा?
- परिवार में इनकम टैक्स और बिजनेस टैक्स जमा सदस्य परिवार को अपात्र घोषित किया जाएगा।
- परिवार में सरकारी नौकरी होने पर भी लाभ नहीं दिया जाएगा।
- पहले से पक्का मकान होने पर लाभ नहीं दिया जाएगा।
- परिवार योजन के तहत निर्धारित आय के दायरे में नहीं होने पर भी लाभ नहीं दिया जाएगा।
- परिवार के पास 11.5 एकड़ या इससे भी ज्यादा असंचित भूमि 2.5 एकड़ से ज्यादा की संचित भूमि होने पर भी लाभ नहीं दिया जाएगा।
पीएम आवास योजना में आवेदन प्रोसेस
सभी पीएम आवास योजना के आवेदक इच्छा परिवारों को बताना चाहेंगे, आप अनेकों तरीके से आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते है। सबसे पहले तो ऑनलाइन माध्यम से अपने स्मार्टफोन की जरिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। इसके लिए चाहे आप AwaasPlus 2024 App का सहारा ले सकता है या आधिकारिक पोर्टल का प्रयोग कर सकते हैं।
दूसरा अपनी नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरी करवा सकते हैं। तीसरी तरीके में बताना चाहेंगे, ग्रामीण पंचायत के बारे में, जहाँ आवेदन फार्म को स्वीकार किया जाता हो। इसके अलावा ग्राम पंचायत के सरपंच के जरिए भी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करवा सकते हैं।
पीएम आवास योजना लाभार्थी सूची
सभी आवेदकों के आवेदन की सत्यापित की जाने के बाद एक लाभार्थी सूची जारी की जाएगी। इस सूची को आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे आवेदक परिवार ऑनलाइन माध्यम से इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। यदि इस लिस्ट में आवेदक परिवारों के नाम शामिल किए जाते हैं तो उन्हें सहायता राशि प्रदान किया जाएगा।
पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।
- यहाँ आवास पल्स सर्वे का विकल्प पर क्लिक करके आगे बढे।
- अब स्क्रीन पर अनेक लिंक मिलेगा, जिसमें से आपको सर्वे ऐप और आधार फेस आईडी ऐप को इंस्टॉल करें।
- इसके आड़ सर्वे ऐप को ओपन करके लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करें।
- अब सभी जानकारी जैसे आधार नंबर, नाम, बैंक खाता इत्यादि को दर्ज करें।
- उसके बाद अन्य जानकारी ऑप्शन में से सही ऑप्शन पर टिक मार्क करें।
- इसके बाद अपने कच्चे घर के फोटो खींचकर अपलोड करें।
- और फिर आवेदन फार्म को सबमिट करें, इससे आपका आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।