Ladli Behna Awas Yojana List: मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा संचालित लाड़ली बहना योजना को लाड़ली आवास योजना के अंतर्गत शुरू किया गया था। जिसके माध्यम से परिवारों को पक्के का मकान उपलब्ध कराना है। वैसे तो पहले से ही लाड़ली बहना योजना के तहत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर, निराश्रित, दिव्यांग और विधवा विवाहित जैसी महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है।
लेकिन इनमे से भी जिन महिलाओं के पास अभी भी निवास के लिए पक्के का मकान नहीं है और वह महिला परिवार के साथ झुग्गी-झोपड़ी में अपना जीवन का गुजरा बसेरा कर रहे। तो उनके लिए सरकार ने आवास योजना के तहत जल्द से जल्द आवेदन मांगी और उन्हें अब पक्के मकान उपलब्ध कराने का वक्त आ गया है।
क्योंकि हाल ही में एक आवास योजना की लिस्ट जारी की गई है इस लिस्ट में केवल उन्हीं परिवारों के नाम को शामिल किया गया है। जिन्हे अगामी किस्तों की सहायता से घर बनाने के लिए राशि प्रदान करने वाली है। तो चलिए जानते है और भी योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
Ladli Behna Awas Yojana List
सरकार द्वारा आवास योजना की नई लिस्ट आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया गया है। इस लिस्ट में सभी आवेदनों में से जो आवेदक योजना के तहत निर्धारित पात्रता और दस्तावेजों को पूरा कर पाए थे, उन्हीं परिवारों का नाम शामिल किया गया है। इसलिए सभी आवेदकों को सूचित किया जाता है की लिस्ट में आप अपना नाम अवश्य चेक करें। यदि आपका नाम लिस्ट में होती है तो फिर आपको आगामी किस्तों का लाभ दिया जाएगा।
लाडली बहना आवास योजना की धनराशि
आवास योजना की नई लिस्ट में शामिल परिवारों को 1,20,000 की सहायता राशि सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यह आवास राशि लाभार्थियों की खाते में तीन से चार किस्तों में ट्रांसफर की जाएगी। जिसमें पहली किस्त की राशि लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर के बाद निर्देश दिया जाएगा, मकान निर्माण का कार्य शुरू करने का। और जैसे लाभार्थी परिवार मकान निर्माण का कार्य पूरा करते जाएगा, वैसे खाते में बचे सभी क़िस्त की ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
लाडली बहना आवास योजना की मुख्य जानकारी
- आवास योजना राशि लाभार्थियों के खाते में सीधे डीबीडी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
- ऐसे में लाभार्थी व्यक्ति का बैंक खाता आधार से लिंक और डीबीटी एक्टिव होना चाहिए। इस लिस्ट में सरकारी नौकरी वाले परिवार या आयकर दाता परिवारों को शामिल नहीं किया गया है।
- सरकारी कर्मचारी महिला परिवारों का नाम शामिल नहीं होगा।
- पहले किसी भी आवास योजना का लाभ प्राप्त कर चुके परिवारों का नाम शामिल नहीं होगा।
लाडली बहना आवास योजना लिस्ट कैसे चेक करें?
- लिस्ट में नाम देखने हेतु आवास योजना की आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।
- पोर्टल के होम पेज पर “स्ट्रैक होल्डर” विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर PMAY Beneficiary विकल्प पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना नाम, जिला, ब्लाक और ग्राम पंचायत इत्यादि का चयन करें।
- इसके बाद आपके सामने लाडली बहना आवास योजना लिस्ट खुलेगी।
- जिसमें आप आवास योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है और इस लिस्ट को डाउनलोड कर लें।
Krishnagopal Rav