PM Kisan 19th Installment Date: पीएम किसान योजना के 19वीं किस्त का इंतजार करोड़ो किसानों के खाते में ₹2000 की राशि ट्रांसफर करनी है। वहीं कुछ किसानों को नियमों व शर्तो का पालन न करने पर 19 भी क़िस्त की राशि नहीं भेजी जाएगी। फिलहाल आपको बता दे,18वीं किस्त की राशि किसानों खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं। और आपकी अधिक जानकारी के लिए किसानों को इस योजना के माध्यम से सालाना तीन क़िस्त के जरिये ₹6000 की राशि ट्रांसफर करती है।
19वीं क़िस्त 8 करोड़ 70 लाख किसानों के खाते में ₹2000 के रूप में सीधे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए जाने है। हालांकि 19वीं किस्त जारी करने को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री जी द्वारा तिथि घोषित कर दिया है। तो चलिए जानते है आगे की इस पोस्ट के माध्यम से 19वीं किस्त कब आएगी और 19वीं किस्त लेने के लिए किसानों को किन नियमों और शर्तों का पालन करना चाहिए।
PM Kisan 19th Installment Date
केंद्रीय कृषि मंत्री जी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी करने का ऐलान किया गया है। इस दौरान मोदी जी और बिहार राज्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार राज्य के भागलपुर जिले से सभी किसानों के खाते में सीधे डीबीटी माध्यम से 19वीं किस्त ट्रांसफर करने आ रहे है। लेकिन 19वीं किस्त बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल किसानों के खाते में ही ट्रांसफर किए जाएंगे। जबकि बेनिफिशियरी लिस्ट में उन्ही किसानों के नाम शामिल किए गए हैं जो इस योजना के तहत नियमों व शर्तो का पालन करते है।
ई-केवाईसी करवाना जरूरी
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी जैसी नियमों का पालन करना होगा। अब आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे, केवाईसी क्यों तो आपको बता दे, ई-केवाईसी से पता चलता है सही लाभार्थी किसानों के पास लाभ पहुंच रहा है या नहीं। ई-केवाईसी किसान पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी और फेस ऑथेंटिकेशन बेस्ड या फिर बायोमेट्रिक ई-केवाईसी अपडेट कर सकते है और 19वीं किस्त लेने के पात्र किसान हो सकते हैं।
पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?
- सर्वप्रथम पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज के मेन्यू सेक्सन में ‘Beneficiary Status’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना आधार नंबर एवं बैंक खाता नंबर दर्ज करें।
- इतना करने के बाद Get OTP के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक) पर एक OTP प्राप्त होगा, जिससे दर्ज करें।
- दर्ज करते ही स्क्रीन पर, पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट खुलेगा, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है।
पीएम किसान योजना 19वीं किस्त का स्टेटस चेक करने की प्रोसेस
- स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होम पेज पर “Know Your Status” के विकल्प पर क्लिक करें ।
- अब नए पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और फिर कैप्चा कोड को भरें।
- इसके बाद Get OTP पर क्लिक करें, जिससे मोबाइल नंबर पर गिरे OTP को दर्ज करें।
- अब OTP सत्यापित हो जाएगा और 19वीं किस्त के भुकतान की स्थिति खुलेगा।
Pm Kishan yojna