Bihar Jamin Survey Online Form 2025: बिहार जमीन सर्वे का फार्म खुद भरें, जाने प्रक्रिया और डॉक्यूमेंट

Bihar Jamin Survey Online Form 2025: अगर आप भी बिहार राज्य के निवासी है और अपने भूमि का सर्वे करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सर्वे फॉर्म भरना होगा। हालाँकि इसकी जानकारी आगे की पोस्ट में दी गई है। फ़िलहाल आपको बता दे, सर्वे में हिस्सा लेने से किसानों के बीच हो रहे हैं भूमि विवाद खत्म हो जाएंगे।

Join WhatsApp Group!
Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

और जमीनों के सभी रिकॉर्ड अपडेट कर दिए जाएंगे। इससे किसानों के बीच हो रहे विवाद को खत्म हो जाएगा और सभी जमींन का रिकॉर्ड ताजा हो जाएगा। हालांकि राज्य सरकार का भी इस योजना को शुरू करने का यही उद्देश्य था। बताते चले कि, इसके लिए बिहार राज्य सरकार द्वारा सर्वे की कार्यक्रम को शुरू कर दिया है।

साथ ही आपको ये भी बताना चाहेंगे, फॉर्म भरने में आपको किसी प्रकार की शुल्क की आवश्यकता नहीं है। और फ्री में घर बैठे सर्वे की फॉर्म को ऑनलाइन कर सर्वे प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने में महसूस करेंगे। तो चलिए जानते हैं डॉक्यूमेन और सर्वे फॉर्म भरने की पूरी जानकारी

Bihar Jamin Survey Online Form 2025 महत्वपूर्ण तिथियां

तिथिकार्यक्रम
1 से लेकर 16 अगस्त, 2024सर्वे टीम द्धारा भूमि मालिको से खतियान, स्व – घोषणा पत्र और वंशावली लेगी
16 अगस्त से लेकर 31 अगस्त, 2024सभी ग्राम सभा मे बैठक आयोजित की जायेगी
1 से लेकर 30 सितम्बर, 2024गांव की सीमा का निर्धारण औऱ खेसरावार जमीन का सत्यापन
1 अक्टूबर से लेकर 15 दिसम्बर, 2024रैयतो के स्वामित्व संबंधी साक्ष्य टीम जुटायेगी
16 दिसम्बर, 2024 से लेकर 15 जनवरी, 2025खेसरा पंजी को सॉफ्टवेयर अपलोड करने के साथ, रैयतों के बीच खानापूरी पंजी का वितरण, दावा-आपत्ति ली जाएगी
16 जनवरी से लेकर 15 फरवरी, 2025दावा – आपत्ति की सुनवाई की जायेगी
16 फरवरी सै लेकर 28 फरवरी, 2025पहले चरण के कार्य का रिकार्ड तैयार किया जाएगा
1 मार्च से लेकर 31 मार्च, 2025प्रारूप अधिकार अभिलेख का प्रकाशन
1 अप्रैल 2025 से लेकर 31 मई, 2025प्रारूप अधिकार अभिलेख पर दावा-आपत्ति का निष्पादन
1 जून, 2025 से लेकर 15 जून, 2025दूसरे चरण के कार्यों का रिकॉर्ड
16 जूने से लेकर 30 जून, 2025 तकबंदोबस्ती और इसपर दावा-आपत्ति का निष्पादन
1 जुलाई, 2025 से लेकर 30 जुलाई, 2025अंतिम अधिकार अभिलेख का प्रकाशन

Bihar Jamin Survey आवश्यक दस्तावेज

बिहार जमीन सर्वे फॉर्म करने के लिए किसानों को निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता हो सकती है-

  • यदि जमाबंदी मृतक के नाम से है तो उसका ” मृत्यु प्रमाण पत्र ” और
  • यदि किसी कोर्ट का आदेश है तो उसकी फोटोकॉपी
  • जमीन का रकबा, खेसरा और चौहद्दी की जानकारी,
  • स्व – घोषणा पत्र,
  • रैेयत से संबंध के लिए आधार कार्ड,
  • माल – गुजारी रसीद की फोटोकॉपी,
  • खतियान की नकल,
  • ऊपर बताई गई सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करने के लिए एक पीडीएफ फाईल बनाएं और अपलोड करें, इससे बिहार जमीन सर्वे का ऑनलाइन फॉर्म भर सकें

बिहार जमीं सर्वे ऑनलाइन फॉर्म 2025 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको इस Direct Link पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज खुलेगा, जिसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करें,
  • और OTP Verification करके सबमिट करें।
  • अब Online Application Form खुलेगा, जहाँ सभी जानकारी दर्जकर फॉर्म को भरें।
  • फिर सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करें, इसके लिए एक पीडीएफ फाईल बना लें जोकि, 3 MB से कम हो
  • उसस्के बाद पीडीएफ फाईल को अपलोड करके सबमिट करें।
  • जिसके बाद आप एप्लीकेशन स्लीप का प्रिंट निकाल ले आदि।
Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Leave a Comment