Mahtari Vandana Yojana 2nd Round: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य के महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य हर महीने महतारी वंदना योजना के तहत ₹1000 क़िस्त राशि प्रदान कर रही है। जिसके लिए आवेदन महिलाओं को आवेदन करने पड़े थे और अब यह सभी आवेदक महिलाएं हर महीने ₹1000 किस्त भी प्राप्त कर रही है। लेकिन जो महिलाएं महतारी वंदना योजना के पहले चरणों में आवेदन से वंचित रह गई है उन सभी महिलाओं के लिए अब महतारी वंदना योजना के तहत दूसरे चरण में आवेदन करने का मौका दिया जाएगा।
ऐसे में कोई भी महतारी वंदना योजना की पात्रता को पूरा करने वाली महिलाएं महतारी वंदना योजना की एक भी क़िस्त से वंचित नहीं रह सकेगी। दूसरे चरण में आवेदन शुरू करने के लिए पॉर्टल खोलने को लेकर महिलाओं का इंतजार बरक़रार है। हालांकि बीच-बीच में अपडेट भी दूसरे चरणों के लिए पोर्टल खोलने के लिए आते रहते हैं।
महतारी वंदन योजना दूसरा चरण शुरू
छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने साल 2024 के फरवरी महीने में महतारी वंदना योजना की शुरुआत कर पहले चरणों में 5 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक आवेदन की प्रक्रिया को जारी रखें। जिसमे 70 लाख पात्र महिला आवेदन करने में सफल हो पाई थी। और वही दूसरी ओर बहुत सारी महिलाये आवेदन करने में वंचित रह गई थी। लेकिन इन आवेदन से वंचित महिलाओं को भी लाभ पहुंचाने हेतु राज्य सरकार का ऐलान है की महतारी वंदना योजना के दूसरे चरण की शुरूआत जल्द ही की जाएगी। दूसरे चरण में आवेदन को पोर्टल खोलने के बाद सभी वंचित महिलाएं आवेदन कर सकेगी।
महतारी वंदना योजना दूसरा चरण कब शुरू किया जाएगा?
महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्रीमंडल लक्ष्मी राज्य वाड़े ने महतारी वंदना योजना के दूसरे चरण में आवेदन के लिए पोर्टल खोलना की खबर साल 2024 के नवंबर महीने में दी है। जिसे पता चला दूसरे चरण के लिए भी जल्द ही पोर्टल खोली जाएगी। लेकिन अब वर्ष 2025 का फरवरी महीने आ चुकी है और अब तक दूसरी चरण के लिए पोर्टल नहीं खोली गई है ऐसे में साफ तौर पर या नहीं कर सकते हैं कि, दूसरे चरण के लिए पोर्टल कब खोली जाएगी।
मंत्री राज वाड़े की मुताबिक जल्द ही दूसरे चरण में आवेदन के लिए पोर्टल खोली जाएगी। फिलहाल आप अपनी आवेदन की सभी पत्रताओं का जुगाड़ रखें। ताकि आवेदन शुरू होते ही सबसे पहले आवेदन कर आप महतारी वंदना योजना के लाभार्थी का हिस्सा बन सकें। आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे बताया गया है
महतारी वंदना योजना दूसरा चरण का उद्देश्य
दूसरे चरण को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी महिलाएं पहले चरण में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर रही है वे महिलाएं तो आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनती जा रही है। लेकिन जो महिलाएं वंचित रह गई उन महिलाओं को आत्मनिर्भर होने की कोई चारा नहीं है। ऐसे मैं दूसरे चरण के तहत जल्द से जल्द आवेदन शुरू कर इन महिलाओं को भी लाभ दिया जाए और आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश हो।
महतारी वंदना योजना के पहले चरणों में आवेदक सभी महिलाओं को हर महीने ₹1000 किस्त से लाभांवित किया जा रहा है और अब तक 12वीं महीने में 12वीं क़िस्त की राशि प्रदान कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पूरी कोशिश जारी है। कुछ इस प्रकार महिलाओं को क़िस्त राशि प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाई जा रही है।
महतारी वंदना योजना से मिलने वाली लाभ
महतारी वंदना योजना से मिलने वाली लाभ की बात की जाए तो, हर महीने ₹1000 की क़िस्त सभी लाभुकों को मिलती है वो भी सभी लाभुक महिलाओं के खाते में सीधे डीबीडी के माध्यम से प्रदान कर दी जाती है। इसके लिए महिलाओं को इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होती है। और इच्छुक महिलाओं को ₹25,000 तक का लोन महतारी शक्ति ऋण योजना के माध्यम से दी जाती है। यह लोन महतारी वंदना योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं को ही उपलब्ध कराया जाता है।
महतारी वंदन योजना दूसरे चरण के लिए पात्रता
- निवासी- आवेदक महिला छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी होनी चाहिए।
विवाहित और अविवाहित- महिला विवाहित होने पर ही आवेदन के लिए पात्र है।
उम्र- महिला 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की उम्र में ही आवेदन करने के पात्र है। - आयकर दाता या सरकारी नौकरी- महिला के परिवार में नहीं होने पर आवेदन के पात्र है।
- आवेदन से वंचित- पहले चरण में आवेदन से वंचित सभी पात्र महिलाएं दूसरे चरण में आवेदन के पात्र हैं।
- वार्षिक आय- परिवार की आय 2.50 लाख रुपए से कम होने पर ही महिलाआवेदन के पास होंगे।
- प्राथमिकता- राज्य के विधवा, तलाकशुदा और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आवेदन के लिए प्राथमिकता दी जाती है।
महतारी वंदन योजना के दूसरे चरण में आवेदन के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड/पैन कार्ड, वोटर आईईडी कार्ड (पहचान पात्र के रूप में)
- आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय की पुष्टि हेतु)
- मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)
- बैंक खाता (आधार से लिंक)
- निवास प्रमाण पत्र (मूल निवासी की पुष्टि हेतु)
- पासपोर्ट साइज फोटो।
महतारी वंदना योजना दूसरे चरण के लिए आवेदन कैसे करें?
दूसरे चरण में आवेदन करने के लिए पात्र महिलाओं को ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। और भरे हुए फॉर्म को कार्यालय में जाकर जमा करना होगा। यदि आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी सही पाई जाती है तो आपके आवेदन को स्वीकार किया जाएगा। और सफलतापूर्वक दूसरे चरण में आवेदन पूरा हो जाएगा।
महतारी वंदना योजना का फॉर्म कैसे भरें?
महतारी वंदना योजना के दूसरे चरण का ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-
- फार्म प्राप्त करें- सर्वप्रथम आवेदकों को दूसरे चरण में आवेदन के लिए आंगनबाड़ी या ब्लॉक से आवेदन फार्म लेना होगा।
- फार्म को भरें- अब इस आवेदन फार्म में सभी मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता आधार नंबर और मोबाइल नंबर को दर्ज करके फॉर्म को भरें।
- दस्तावेज अपलोड- साथ ही भरें हुए फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करके अपलोड भी करें।
- जमा- अब आवेदन फॉर्म को कार्यालय में जाकर जमा करें।
- आवेदन सत्यापन- अब आपके आवेदन की जांच अधिकारियों द्वारा की जाएगी।
- इस इस प्रकार दूसरे चरण में ऑफलाइन फॉर्म भर सकते है।
Mahtari Vandana Yojana 2nd Round Online Apply
महतारी वंदना योजना के दूसरे चरण का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं-
- दूसरे चरण में ऑनलाइन आवेदन के लिए महतारी वंदना योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर “आवेदन पत्र” का ऑप्शन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही नया पेज में आवेदन फार्म पीडीएफ ओपन होगा, जिससे डाउनलोड कर आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकालना होगा।
- अब इस आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आवेदिका का नाम, पति का नाम, आवेदिका की जाति तथा वर्ग, आवेदिका की जन्मतिथि, आवेदिका का स्थानीय पता, पंचायत तथा आंगनबाड़ी केंद्र का नाम जिला, राज्य दर्ज करके फॉर्म को भरना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन फॉर्म आवेदन हो जाएगा।