Ladki Bahin Yojana 8th Installment: लाडकी बहिन योजना के सभी लाभार्थी महिलाओं को बताना चाहेंगे 8वीं किस्त की राशि प्राप्त करने के लिए ज्यादा इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि महिलाओं व बाल विकास विभाग की जानकारी के मुताविक आठवीं किस्त जारी करने की तैयारी की जा चुकी है।
जबकि 22 से 31 जनवरी तक सातवीं क़िस्त महिलाओं की खाते में ट्रांसफर की गई है। लेकिन उसके दो से तीन दिनों के भीतर आठवीं किस्त जारी करने की खबरें आ रही है। इसी बीच महिलाएं जानना चाह रही है की आठवीं किस्त कब तक महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी?
Ladki Bahin Yojana 8th Installment Date
लाडकी बहिन योजना के 8वीं क़िस्त की राशि महिलाओं की खाते में 15 फरवरी से 25 फरवरी के बीच तीन चरणों में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि राज्य सरकार या फिर महिला व बाल विकास विभाग द्वारा आधिकारिक तिथि अब तक घोषित नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह डेट लाडकी बहिन योजना के सभी लाभार्थी महिलाओं के लिए खास होने वाली है क्योंकि आठवीं क़िस्त के रूप में 1500 राशि फरवरी में मिलने वाली है।
क्या सहायता राशि में वृद्धि होगी?
महाराष्ट्र राज्य में चुनाव प्रदर्शन के दौरान महिलाओं को आश्वासन दिया गया है लाडकी बहिन योजना के सहायता राशि में वृद्धि कर ₹1500 की प्रतिमाह किस्त को बढ़ाकर की ₹2100 की क़िस्त कर दी जाएगी। हालांकि कब की जाएगी इसके आधिकारिक तिथि अब तक निर्धारित नहीं की गई है। लेकीन मार्च से ₹2100 रुपए की क़िस्त महिलाओं को ट्रांसफर की जाने की उम्मीद जताई जा रही है। जो कि अभी कहना मुश्किल है। ऐसे में आठवीं किस्त में तो महिलाओं को ₹1500 ही मिलेगी।
8th Installment किन महिलाओं को मिलेगी?
सभी महिलाओं के आवेदन को दोबारा जांच करने के बाद महिलाओं के आवेदन को खारिज कर दिया गया है। जिससे महिलाओं के सवाल है आठवीं की किन महिलाओं को मिलेगी। तो ऐसे इच्छुक महिलाओं को हम बताना चाहेंगे कि, जिन महिलाओं के आवेदन को स्वीकार किया गया हो यानी खारिज नहीं किया गया हो।
हालांकि महिलाएं अपने आवेदन की स्थिति को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं उनका आवेदन स्वीकार किया गया या फिर खारिज। स्वीकार करने की स्थिति में स्वीकृत (Approved) लिखा हुआ आएगा। इसके अलावा महिलाओं का बैंक खाता आधार लिंग और डीबीटी एक्टिव होनी चाहिए तभी डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी की खाते में क़िस्त ट्रांसफर की जाती है।
लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता
- महिलाओं की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- महिलाओं के परिवार में आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
- बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और डीबीटी एक्टिव होना चाहिए।
- आवेदक महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार के पास चार पहिया वाहन (ट्रेक्टर को छोड़कर) नहीं होना चाहिए।
सातवीं क़िस्त का वितरण हुई समाप्त
4 दिन पहले 31 जनवरी को सातवीं क़िस्त की वितरण कर वितरण करने की प्रक्रिया को समाप्त की जा चुकी है। इस दौरान कुल 2 करोड़ 65 लाख महिलाओं के खाते में क़िस्त भेजी गई है। वहीं 60 लाख महिलाओं की आवेदन हुई खारिज के कारण लाभ उन्हें दिया गया है। इसके आलावा आने वाली आठवीं क़िस्त का लाभ भी इन महिलाओं को नहीं दी जाएगी।
3.0 Registration पर हो रही है विचार-विमर्श
लाडकी बहिन योजना के तहत अब तक आवेदन से वंचित महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है कि, इस दौरान ladki Bahin Yojana 3.0 Registration के तहत भी आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करने की विचार-विमर्श हो रही है। ऐसे में मार्च 2025 में आवेदन शुरू की जाने की पूरी उम्मीद है। जिसके तहत आवेदक महिलाओं को भी हर महीने क़िस्त राशि का लाभ दिया जाएगा।
Ladki Bahin Yojana 8th Installment Status चेक कैसे करें?
8वीं किस्त जारी करने के बाद आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके ऑनलाइन माध्यम से क़िस्त का भुगतान की स्थिति को देख सकते हैं-
- सबसे पहले लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- वेबसाइट पर मुख्यपृष्ठ में दिखाई दे रही “अर्जदार लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन पेज ओपन होगी, जिसमें मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।
- अब अगले पृष्ठ में दिए गए विभिन्न विकल्पों में से “भुगतान स्थिति” पर क्लिक करें।
- इसके के बाद फिर एक और पेज ओपन होगी, यहां आवेदन क्रमांक और कैप्चा कोड डालें।
- अब सबमिट कर दें, तुरंत ही स्क्रीन पर लाड़की बहिन योजना 8वीं किस्त का स्टेटस खुलेगा।