BPL Ration Card: खाद विभाग द्वारा देश के ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब परिवारों को हर महीने चावल, गेहूं जैसे खान-पान की वस्तुएं उपलब्ध कराते हैं। इसके लिए राशन कार्ड लिस्ट जारी की जाती है इस लिस्ट में जिस परिवार का नाम शामिल किया जाता है उन्हें हर महीने लाभ दिया जाता है।
हालाँकि इस लिस्ट आवेदक परिवारों की पात्रता को जानते हुए, शामिल किया जाता है ऐसे में जो परिवार लाभ लेने के पात्र नहीं होते हैं उनका नाम लिस्ट में शामिल नहीं किया जाता है। इसलिए अगर आप भारत देश के नागरिक और राशन कार्ड के माध्यम से हर महीने खान-पान वस्तुओं को उचित दामों में लेने चाहते हैं तो आपको लिस्ट अवश्य चेक करना चाहिए।
BPL Ration Card List क्यों है खास
यह लिस्ट इसलिए खास है क्योंकि बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में जिन परिवारों का नाम शामिल होगा। उन परिवारों को हर महीने खास पदार्थ की वस्तुएं तो उचित एवं कम दामों में प्राप्त होगी ही। लेकिन ऐसे परिवारों को किसी सरकारी योजना या आवास योजना जैसी सुविधाएं लेने में प्रार्थमिकता भी प्रदान की जाती है।
BPL Ration Card से मिलने वाले लाभ
सबसे पहले आपको बता दे, बीपीएल राशन कार्ड के माध्यम से केवल देश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मिलती है। लाभ के रूप में परिवारों को प्रत्येक सदस्य पर चार से पांच किलो अनाज उचित एवं कम में प्रदान किया जाता है। ऐसे में उनके परिवार में जितने भी सदस्य हैं उन सभी को इस राशन कार्ड का लाभ दिया जाता है।
राशन कार्ड की मुख्य जानकारी
राशन कार्ड तीन प्रकार के होते हैं जिसमें बीपीएल राशन कार्ड, एपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड शामिल है। इस राशन कार्ड में से बीपीएल राशन कार्ड भी काफी महत्वपूर्ण होते हैं जोकि देश के गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के पास ही होते हैं । इसलिए राशन कार्ड की प्रकार आवेदक परिवारों के वार्षिक आय के आधार पर तय होती है।
बीपीएल राशन कार्ड के लिए पात्रता
- राशन कार्ड के लिए केवल भारतीय परिवार ही आवेदन पात्र हैं।
- परिवार के मुखिया को अपने नाम पर ही आवेदन पात्र हैं।
- आवेदक व्यक्ति नयनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए।
- आवेदक परिवार में सरकारी नौकरी या टैक्स पेयर सदस्य नहीं होना चाहिए।
बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?
राशन कार्ड लिस्ट चेक करना अति आवश्यक है। इससे आपको पता चल जाएगा आपका नाम इस लिस्ट में है या नहीं। अगर इस लिस्ट में आपका नाम होता है तो फिर बीपीएल राशन कार्ड से मिलने वाले सभी लाभ आपको मिलेगी-
- सर्वप्रथम आपको राशन कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- अब होम पेज पर पहुंच कर बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा, जिसमें मांगी गई जानकारी जैसे राज्य , गांव, जिला व अन्य जानकारी चयन कर लेना है।
- और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है जिससे स्क्रीन पर बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट खुलेगी।
- जिसमें आप अपन नाम चेक कर सभी जानकारी की जांच कर सकते हैं।