RRB Group D: रेलवे ग्रुप डी के 32,438 पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां जाने पूरी चयन प्रक्रिया

RRB Group D: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के तहत 32,438 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके लिए पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 (रात 11:59 बजे) निर्धारित तक किया गया है।

Join WhatsApp Group!
Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

घट गई है रिक्त पदों की संख्या

साल 2019 में रेलवे ग्रुप डी के तहत 1.03 लाख पदों के लिए भर्ती निकली थी, जिसके लिए करीब 1 करोड़ 15 लाख उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया था। इस बार 32000 से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। तैयारी कर रहे अभ्यर्थी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भर्ती को 1 लाख प्लस पद करने की मांग कर रहे हैं। उम्मीदवारों का कहना है, कि 2019 के 5 साल बाद ग्रुप डी की भर्ती आई है, ऐसे में रेलवे बोर्ड को पदों की संख्या में इजाफा करना चाहिए।

इन पदों पर होगी भर्ती

रेलवे ग्रुप डी भर्ती द्वारा निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन फॉर्म मांगे गए हैं: असिस्टेंट (एस एंड टी), सहायक (वर्कशॉप), असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट कैरिज और वैगन, असिस्टेंट लोको शेड (डीजल), असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट पी.वे, असिस्टेंट टीएल और एसी (वर्कशॉप), असिस्टेंट टीएल और एसी, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट टीआरडी, पॉइंट्समैन और ट्रैकमेंटेनर-IV।

पात्रता मानदंड

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • आईआईटी (IIT) या समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए।
  • संबंधित तकनीकी क्षेत्र में अपरेंटिस का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा में 3 साल की विशेष छूट

पिछले कुछ महीनो में हुई विभिन्न रेलवे भर्तियों की तरह, ग्रुप डी भर्ती के नोटिस में भी अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की विशेष छूट का उल्लेख किया गया है। कॉविड महामारी के कारण ग्रुप डी भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की राहत दी गई है, जिससे अब यह 33 साल की बजाय 36 साल कर दिया गया है। यह छूट केवल एक बार के लिए लागू होगी।

RRB Group D 2025 चयन प्रक्रिया

ग्रुप डी की भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर किया जाएगा। CBT 90 मिनट का होगा, जिसमें टोटल प्रश्नों की संख्या 100 रहेंगे। इसमें 25-25 प्रश्न जनरल साइंस और मैथमेटिक्स से, 30 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग से तथा 20 प्रश्न जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से होंगे। बता दें कि, सीबीटी में प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

CBT में मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू होगी। सीबीटी में अच्छे प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। डीबीटी के आधार पर कुल वैकेंसी के 3 गुना उम्मीदवारों को PET में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। सीबीटी केवल एक चरण में आयोजित किया जाएगा। PET के सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

RRB Group D Vacancy आवेदन शुल्क

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरने में उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार अलग-अलग आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसमें सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों को ₹500 (सीबीटी में शामिल है तो ₹400 वापस) और एससी/एसटी/ईबीसी, महिला, ट्रांसजेंडर के उम्मीदवारों को 250 रुपए (सीबीटी में शामिल है तो पूरी फीस वापिस) का भुगतान करना होगा।

RRB Group D Vacancy फिजिकल टेस्ट नियम

PET में पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किलोग्राम बजनी बोरी के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी, बोरी को बीच में नहीं रखा जा सकता। इसके अलावा 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी। आपको बता दे कि दोनों ही दौड़ के लिए अभ्यर्थियों को केवल एक मौका दिया जाएगा।

महिला अभ्यर्थी को 20 किलोग्राम बजनी बोर के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी, बोरी को बीच में नहीं रखा जा सकता। इसके अलावा 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी। आपको बता दे कि दोनों ही दौड़ में अभ्यर्थियों को केवल एक मौका दिया जाएगा।

RRB Group D Vacancy 2025 Apply Online

  • RRB Group D Vacancy 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको अप्लाई के तहत Create An Account का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद यहां आपके सामने न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
  • अब आपको ध्यान पूर्वक इस न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करके आपको लॉगिन डिटेल्स को प्राप्त कर लेना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर न्यू रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको पोर्टल में लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने इसका ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा, जिसे आपको ध्यान पूर्वक सही से भरना है।
  • इसके बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन स्लिप मिल जाएगा, जिसे आपको सुरक्षित रखना है।
Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Leave a Comment