Awas Plus Survey App 2025: घर बैठे होगा PMAY-G में आवेदन, जाने सर्वे प्रक्रिया, करें डाउनलोड, देखें पूरी जानकारी

Awas Plus Survey App 2025: देश के आर्थिक रूप से कमजोर बेघर परिवारों को पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया को आसान बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा Awas Plus 2024 ऐप की नई वजन को लांच कर दिया गया है। इसलिए को आवास प्लस 2024 ऐप को Awas Plus Servey App 2025 भी कहा जा रहा है हालांकि इस ऐप की मदद से आवेदक परिवार घर बैठे ही ऑनलाइन पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत आवेदन कर लाभ उठा सकते है।

Join WhatsApp Group!
Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Awas Plus Survey App 2025

पीएम ग्रामीण आवास सर्वे 10 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक को होगा। जिसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा Awas Plus Survey App 2025 को लांच कर दिया गया है। इस ऐप की सहायता से सर्वे करने वाले व्यक्ति अपने खुद के मोबाइल से अपने आधार और फेस ऑथेंटिकेशन का प्रयोग करके सर्वे कर सकते हैं।

यही नहीं इस ऐप की मदद से ग्रामीण आवास योजना से जुड़ी हर खबरों को आवेदक परिवार जान सकते हैं क्योंकि इस ऐप में आवेदन करने से लेकर लाभार्थी सूची तक की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। लेकिन इसके लिए व्यक्ति कों Awas Plus App डाउनलोड करना होगा। हालांकि डाउनलोड और फिर सर्वे कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी नीचे बताया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) क्या है?

भारत सरकार ने देश के ग्रामीणों इलाकों में रहने वाले बेघर परिवारों को घर बनाने के लिए 1,20,000 की सहायता प्रदान करने के उद्देश्य प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत की है। ऐसे बेघर परिवारों के लिए यह आवास योजना एक महत्वपूर्ण योजना है और जो भी अब तक लाभ प्राप्त नहीं कर पाए हैं वे परिवार साल 2025 में लाभ उठा सकते हैं उनके लिए बता दे सर्वे शुरू है जल्द से जल्द सर्व करें और लाभ उठाने के लिए पूरी जोरदार प्रयास करें।

बताते चले पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक परिवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होता था जिसमें उनका आवेदन फार्म में कई प्रकार की त्रुटि हो जाती थी। और उनका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो जाता था। लेकिन इसी प्रक्रिया को आसान बनाने हेतु Awas Plus Servey App 2025 लांच किया। जिसकी मदद से पात्रता को जानते हुए, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

Awas Plus Survey App 2025 Overview

DetailsDescription
लेख का नामAwas Plus Survey App 2025
योजना का नामPM Awas Yojana Gramin
संगठन का नामMinistry of Housing and Rural Affairs
लाभार्थियोंदेश के नागरिक
फ़ायदेप्रति यूनिट ₹1.20 लाख तक
आवेदन शुल्कNil
आवेदन मोडOnline
नाम ऑफ़ एप्लीकेशनAwaasPlus 2024
Official websitepmaymis.gov.in

Awas Plus Survey App 2025 के लाभ

  • इस ऐप से पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • यह ऐप स्मार्ट फोन यूजर्स के लिए काफी फ्रैंडली हैं।
  • इस ऐप के माध्यम से पीएम ग्रामीण आवास योजना के पात्रताओं को भी जांच सकते हैं।
  • इस ऐप से आवेदन की स्थिति को अपडेट कर हमेश जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस ऐप से कम समय में और सही आवेदन करने में मदद मिलेगी।

How to Download Awas Plus Survey App 2025

  • App डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर पर जाना है।
  • यहाँ जाकर Awaas Plus 2024 सर्च करना है।
  • सर्च करने के बाद AwaasPlus 2024 ऐप दिखाई देगा।
  • जिसे क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।

पात्रता

  • आवेदक नागरिक देश के बेघर परिवार का होना चाहिए।
  • आवेदन परिवार पहले किसी आवास लाभ नहीं लिया रहना चाहिए।
  • आवेदक की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम होने पर ही पात्र है।
  • आवेदक व्यक्तियों का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अवश्य होना चाहिए।
  • आवेदक परिवार के एक सदस्य के नाम पर ही आवास योजना का लाभ लेने के पात्र है।
  • आवेदक परिवार का कोई भी सदस्य टैक्स पेयर और सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • पहचान पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

आवास प्लस ऐप पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए सर्वे कैसे करे?

  • सर्वप्रथम आवास प्लस ऐप 2024 को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके भाषा का चयन कर लेना है।
  • फिर self servey के विकल्प का चयन करके Authenticate के विकल्प पर क्लिक करना है।।
  • इसके बाद Face Authentication का विकल्प चयन करके निचे Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब स्क्रीन एक Aadhar Face RD App खुल कर आएगी, जिसमें चेहरा को सही दिखाना है।
  • चेहरा सही से दिखने पर हरी लाइन दिखाई देगी, यहाँ आपको पालक झपकानी होगी।
  • ऐसा करने से फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरा हो जाएगी।
  • जिसके बाद अतरिक्त जानकारी को चेक करने के बाद OK करना है।
  • अब एक नया पेज खुल कर खुलेगा, यहाँ आपको M-Pin बना करके सेट करना है।
  • इसके बाद फिर एक नया पेज खुलेगा, जिसमे मांगी गई सभी जानकारी को
  • दर्ज करके Proceed के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • कुछ इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन आवास प्लस ऐप से कर सकते है।


Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

1 thought on “Awas Plus Survey App 2025: घर बैठे होगा PMAY-G में आवेदन, जाने सर्वे प्रक्रिया, करें डाउनलोड, देखें पूरी जानकारी”

  1. नाम महेश अहिरवार राज्य मध्य प्रदेश जिला रायसेन तहसील बेगमगंज पोस्ट ऑफिस सुनवाहा पिन कोड नंबर 464881

    Reply

Leave a Comment