Bihar Graduation Scholarship 2025: बिहार राज्य के लड़कियों को शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य राज्य में Bihar Graduation Scholarship की घोषणा की गई है। जिसके तहत राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण ग्रेजुएशन छात्राओं (BA, B.Sc, B.Com) को ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। ताकि लड़कियां अपने आगे की पढाई कर मुकाम हासिल कर सकें।
क्या होता है कि, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के अधिकतम परिवार अपने बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त न कराकर उनकी शादी लगा देते हैं। ऐसे वह अपने सपने को भी पूरा नहीं कर पाते और आधा-अधूरी पढ़ाई कर छोड़ देते हैं। इससे एक और फायदा है कि, बिहार में हो रहे हैं बाल विवाह जैसी परंपरा को रोका जा सकेंगा।
Bihar Graduation Scholarship 2025
साल 2018 में बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बिहार ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत छात्राओं को ₹25,000 दिया करते थे। लेकिन इस राशि को आगे चलकर साल 2022-23 में बढ़ाकर ₹50,000 कर दिया है जिसके बाद से अभी तक ₹50,000 ही ग्रेजुएशन उत्तीर्ण छात्राओं को दिए जा रहे है। यह प्रोत्साहन राशि छात्राओं को उनके खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित कर दिए जाते हैं।
साल 2025 में इस स्कॉलरशिप के तहत पिछले कुछ सत्रों और सत्र 2021-24 सत्र की छात्राओं के लिए जल्द ही आवेदन शुरू हो चुकी है। जिसका लाभ लेने के लिए आप सभी छात्राएं डॉक्यूमेंट और स्कॉलरशिप से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त कर समय रहते ही अवश्य आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर लें।
Bihar Graduation Pass Scholarship के लिए पात्रता
- बिहार की मूल निवासी छात्राएं आवेदन के पात्र है।
- छात्रएं बिहार राज्य के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन (BA, B.Sc, B.Com) पास होनी चाहिए।
- कुछ सत्रों के लिए अविवाहित होना जरूरी हो सकता है, लेकिन 2025 के लिए यह नियम स्पष्ट होने पर अपडेट किया जाएगा।
- सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 आदि की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं (विश्वविद्यालय द्वारा दिए डेटा अपलोड के आधार पर)।
₹50,000 स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर (OTP वेरिफिकेशन के लिए)
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट या डिग्री प्रमाण पत्र
- बिहार का निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक (खाता आधार से लिंक होना चाहिए)
- विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रेशन नंबर (अगर मांगा जाए)
- पासपोर्ट साइज फोटो।
Bihar Graduation Scholarship के लिए आवेदन कैसे करें?
- इसके लिए स्कॉलरशिप के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- जहाँ Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana या Graduation Scholarship 2025 का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करें।
- अब Student Registration या Apply Online विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर ओपन नया पेज में अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है।
- और प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर वेरीफाई करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी करें।
- इसके बाद लॉगिन करे इससे आवेदन फॉर्म खुलेगा।
- जहाँ नाम पता, विश्वविद्यालय का नाम, ग्रेजुएशन पास करने का साल और बैंक डिटेल्स जैसी सभी जानकारी को भरें।
- और फिर आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
- अब फॉर्म को एक बार अवश्य ध्यानपूर्वक चेक करके ही आवेदन फार्म को सबमिट करें।
- और अंत में आवेदन नंबर या रसीद डाउनलोड कर ले, जिसकी आवश्यकता भविष्य में हो सकती है।
आवेदन स्टेटस कैसे चेक करें?
यदि आप आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं तो फिर आपको अवश्य चेक कर लेनी चाहिए, आपका आवेदनकी स्थिति क्या है? इसके लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते है-
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- जहां Application Status वाले विकल्प का चयन करके आगे बढ़ाना है।
- और अगले पेज में आवेदन नंबर या रोल नंबर डालना है।
- अब स्क्रीन पर स्टेटस खुलेगा, जिससे पुष्टि कर सकते हैं।
- अगर आवेदन स्वीकृत हो चुकी होगी तो ₹50,000 की स्कॉलरशिप 1 से 2 महीने के भीतर खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।