PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सोमवार को बिहार जा रहे हैं, जहां भागलपुर से देश भर के सभी पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 19वीं किस्त की राशि जारी करेंगे। बता दे कि 19वीं किस्त के रूप में 9.80 करोड़ किसानों के खाते में लगभग 22 हजार करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे।
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मीडिया से पीएम मोदी के दौरे की जानकारी सजा की थी। शिवराज सिंह चौहान एक दिन पहले बिहार पहुंच जाएंगे, जहां वह मखाना उत्पादक किसानों से तालाब के किनारे चर्चा करेंगे।
पीएम मोदी देंगे कई योजनाओं की सौगात
बिहार दौरे पर पीएम मोदी दुग्ध उत्पाद संयंत्र, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, रेल लाइन एवं रेलवे ओवरब्रिज इत्यादि को लेकर कई कार्यक्रम भी संपन्न करेंगे। 2019 में शुरू इस योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त में 22,665 करोड़ रुपए किसानों के बैंक खाते में भेजे गए थे। योजना के तहत प्रत्येक किसान को हर साल ₹6000 की राशि 3 सामान किस्तों में दिए जाते हैं। अभी तक 3.46 लाख करोड़ सभी लाभार्थी किसानों को भेजे जा चुके हैं।
कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे ये दिग्गज नेता
बिहार के भागलपुर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन देशभर में पंचायत-ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा। वर्चुअल कार्यक्रम से लगभग ढाई करोड़ किसानों से जुड़ने का अनुमान है।
पीएम किसान 19वीं किस्त का स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें?
- पीएम किसान योजना 19वीं किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब यहां होम पेज पर आपको पेमेंट स्टेटस का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपको अपना आधार नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके स्क्रीन पर पीएम किसान योजना 19वीं किस्त पेमेंट का स्टेटस दिख जाएगा।
- इस तरह से आप पीएम किसान योजना 19वीं किस्त का पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं।
PM Kisan Yojana KYC ऑनलाइन 2025 कैसे करें?
ऑनलाइन पीएम किसान ई-केवाईसी करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करें-
- सर्वप्रथम पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें।
- उसके बाद होम पेज के “e-KYC” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब नया पेज ओपन होगा, जिसमें पीएम किसान से लिंक अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- 12 अंको का सही-सही दर्ज करके सर्च विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आधार से लिंक चालू मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- फिर Get OTP” विकल्प पर क्लिक करें, इससे आपके मोबाइल नंबर पर एक O भेजा जाएगा, जिससे दर्ज करके सबमिट करें।
- इतना करने के बाद आपका ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- जिसके बाद एक मैसेज दिखाई देगी, जिसमें लिखा होगा ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है।