Haryana BPL Ration Card: 3 महीने में 6 लाख परिवार बीपीएल लिस्ट से बाहर, आपका भी नाम तो नहीं

Haryana BPL Ration Card Update: हरियाणा राज्य में 3 महीने से अब तक 6 लाख से अधिक बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवारों के नाम लिस्ट से हटा दिए गए हैं। ऐसे में अब उन्हें मिलने वाले उचित व मुक्त राशन नहीं मिलेगी। यदि आपके मन में भी सवाल उठ रहे हैं आखिर ऐसा क्यों हुआ? तो इसका प्रमुख कारण परिवार के आय सीमा में बढ़ोतरी हुई है यानी जहां परिवार की वार्षिक आय 1,80,000 तक बीपीएल राशन कर धारक होने के पात्र माने जाते हैं

Join WhatsApp Group!
Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

तो वहीं अब इससे ज्यादा होने की वजह से परिवार को अपात्र घोषित करना पड़ा है। जिस कारण परिवार राशन प्राप्त करने को लेकर अगस्त महीने से चिंता में डूब सकते है हालांकि इससे पहले की आप BPL Ration Card लिस्ट में नाम चेक करके आप भी कंफर्म हो सकते है कि कई आपका नाम तो भी नहीं हटा दिए हैं। इस पोस्ट में लिस्ट चेक करने के अलावा बीपीएल राशन से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Haryana BPL Ration Card Big Update

30 जून 2025 को खाद आपूर्ति निदेशालय द्वारा एक डाटा जारी किया जाता है जिसके माध्यम से साफ तौर पर नजर आ रही है कि हरयाणा राज्य में लगातार बीपीएल राशन कार्ड परिवारों की संख्या घट रही है जहां अब तक 6 लाख 36 हज़ार 136 परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड की लिस्ट से निकाल दिया गया है। इन सभी परिवारों की पहचान परिवार पहचान पत्र के जरिए की गई है। जबकि इसी राज्य में अप्रैल 2025 में धारकों की कुल संख्या 51 लाख से अधिक था।

हटाए गए परिवारों को अगस्त 2025 से राशन नहीं मिलने की अपडेट आई हैं। एवं सभी परिवारों के हटाए गए नाम को जिला बार सूची के तौर पर जारी किए गए हैं यही नहीं इस सूची को पोर्टल पर ऑनलाइन जारी किए गए हैं। जिसे आपको अपना नाम लिस्ट में खोजने में आसानी होगी।

BPL Ration Card District Wise List

राज्य के किन जिलों से कितने परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट से ख़ारिज किया गया है इसकी जानकारी आप एक झलक में अंक तालिका में दर्शाए गए जानकारी के जरिए प्राप्त करें-

जिलासंख्याजिलासंख्या
फतेहाबाद20,266हिसार 8,566
चरखी दादरी15,568 गुरुग्राम14,301
पानीपत 15,502झज्जर 7,715
जींद 5,593कैथल8,783
करनाल15,059कुरुक्षेत्र10,278
महेंद्रगढ़ 2,768मेवात2,604
पलवल4,384पंचकुला2,785
अंबाला 14,501रेवाड़ी4,412
रोहतक9,210सिरसा7,896
सोनीपत12,498यमुनानगर10,964

बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करना क्यों जरूरी है?

  • सबसे पहले तो लिस्ट में नाम चेक करने से आपको कंफर्म हो जाएगा कि, आपका नाम हटाया गया है या नहीं।
  • अगर नहीं हटाया गया है तो फिर आप हर दफा राशन प्राप्त करने में बेहतरीन महसूस करेंगे।
  • और आप अपने आय का भी अंदाजा लगा पाएंगे, क्योंकि इस लिस्ट से उन्ही परिवारों को बाहर किया गया है जिन परिवारों की आय निर्धारित पात्रता से अधिक हो गई थी।

BPL Ration Card के फायदे

बीपीएल राशन कार्ड देश के सबसे महत्वपूर्ण राशन कार्ड के प्रकारों में से एक है। यह कार्ड आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बनवाने का अधिकार होते हैं। जिसके जरिए बीपीएल धारकों को सरकारी राशन जैसे चावल, गेहूं के अलावा योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, और भी अन्य चीजों के लाभ लेने में परिवार को प्रार्थमिकता मिलती है।

Haryana BPL Ration Card List कैसे चेक करें?

  • बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने के लिए राज्य राशन विभाग आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ के “Citizen Corner” पर क्लिक करें।
  • अब “Search Ration Card” का विकल्प देखने को मिलेगा, जिस पर क्लिक करे।
  • इससे एक नया पेज ओपन होगा, जहां फैमिली आईडी और परिवार के किसी एक सदस्य का नाम दर्ज कर देना है।
  • साथ ही दिखाई दे रहे, Send OTP वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, जिससे दर्ज कर वेरीफाई करना होगा।
  • वेरीफाई होते ही BPL राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो जाएगी, जिसमें आपको अपना नाम देख लेना हैं।
Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Leave a Comment