PM Awas List: जैसा कि आप सभी को पता होगा कि वर्तमान समय में देश में पीएम आवास योजना के लिए सर्वे की प्रक्रिया शुरू है। पीएम आवास योजना के चलते बेघर नागरिकों के सर्वेक्षण किया जा रहे हैं तथा उनके लिए पात्रता के आधार पर पक्का मकान का लाभ दिया जा रहा है।
ऐसे में जिन नागरिकों द्वारा पीएम आवास योजना में अपनी पात्रताओं के आधार पर आवेदन किया गया है, उनके लिए बेनिफिशियरी लिस्ट को जारी कर दिया गया है। इस लिस्ट के माध्यम से सभी चयनित नागरिकों को इसी महीने आवास योजना की पहली किस्त भी दे दी जाएगी।
आवेदन करने के बाद अब ऐसे नागरिक को बिना किसी देरी के लिस्ट में अपना नाम चेक कर लेना चाहिए तथा अपनी स्थिति से संतुष्टि प्राप्त कर लेनी चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीएम आवास योजना की लिस्ट चेक करने के लिए बताएंगे, इसके अलावा पीएम आवास योजना से जुड़ी आवश्यक जानकारी भी देंगे, इसीलिए इसे आप अंत तक जरूर पढ़ें।
PM Awas List 2025
पीएम आवास योजना की लिस्ट को शहरी क्षेत्र के आवेदक के लिए अलग तथा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए अलग प्रकार से जारी किया गया है। आवेदक जिस भी क्षेत्र के अंतर्गत रहते हैं, मुख्य रूप से वही की लिस्ट में अपना नाम चेक कर पाएंगे।
वर्ष साल 2025 में पीएम आवास योजना की लाभार्थी सूची को पिछले महीना में भी जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत अभी तक पिछली लिस्ट में जारी हुए आवेदकों के पक्का मकान बनाने का कार्य लगभग पूरा होने वाला है। इसलिए यदि आपने भी पीएम आवास योजना के तहत आवेदन किया है, तो इस लिस्ट में अवश्य अपना नाम चेक कर लें।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
- आवेदक मूल रूप से भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक पिछले 8 वर्षों में पीएम आवास योजना का लाभ नहीं लिया हुआ होना चाहिए।
- आवेदक की पारिवारिक स्थिति निम्न वर्ग होनी चाहिए तथा उनके पास राशन कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक के आवेदन की स्थिति पूर्ण रूप से स्वीकृत होनी चाहिए।
- सर्वेक्षण के दौरान वह कच्चे मकान में जीवन यापन करता हो।
पीएम आवास योजना में सहायता राशि विवरण
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र के नागरिक तथा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक को पक्का मकान बनाने के लिए अलग-अलग सहायता राशि दी जाती है। जानकारी के लिए बता दे, कि शहरी क्षेत्र के नागरिकों को 2,50,000 रुपए की सहायता राशि दी जाती है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र केआवेदकों को 1,20,000 रुपए की सहायता राशि दी जाती है।
आपको बता दे कि मिलने वाली यह सहायता राशि तीन से चार किस्तों में प्राप्त होती है। ग्रामीण आवेदकों के लिए योजना की पहली किस्त ₹25,000 की होगी। वहीं शहरी क्षेत्र के नागरिकों को पहली किस्त के रूप में ₹40,000 की मदद मिलेगी, जो सीधे आपके बैंक खाते में भेजे जाएंगे।
पीएम आवास योजना की नई लिस्ट कैसे चेक करें?
- पीएम आवास योजना का लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- यहां होम पेज पर लॉगिन का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आपको लॉगिन प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
- इसके बाद आपको आवास सॉफ्ट का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद बेनिफिशियरी सेक्शन में जाते हुए मिस रिपोर्ट का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना राज्य, जिला, जनपद पंचायत समेत अन्य जानकारी को दर्ज कर लेना है।
- इसके बाद कैप्चा कोड को भरकर सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने पीएम आवास योजना की लाभार्थी सूची आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।