PM Awas Yojana Reject Form: सभी पीएम आवास योजना के लाभ लेने के इच्छुक आवेदक परिवारों को अवश्य इस आर्टिकल को पर कर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की पात्रता को जान लेनी चाहिए। इस बार आवेदकों की कड़ी पात्रता जांच होने जा रही है फिर इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आवेदक परिवार आवेदन करके पछतावा करेंगे। और अभी तक आवेदन नहीं किया तो जल्द से जल्द आवेदन करें।
वही अगर अपने आवेदन कर लिए हैं तो फिर भी आप इस आर्टिकल की जानकारी को अवश्य प्राप्त करें। नहीं तो आपके आवेदन रिजेक्ट आप की कुछ गलतियों के कारण हो सकते हैं और भटकते रहेंगे कि, मेरा आवेदन क्यों रिजेक्ट किया गया है तो चलिए जानते है ए टू ज पीएम आवास योजना की पूरी जानकारी
PM Awas Yojana Reject Form
ग्रामीण क्षेत्र के बेघर परिवारों ने लगभग पीएम आवास योजना के तहत आवेदन कर चुके हैं। अब इन सभी आवेदकों के आवेदन की जांच अधिकारियों द्वारा किए जाएंगे। जैसा की आप को पता होगा, इस कार्य को इस बार सर्वे के माध्यम से संपन्न किया जाना है। इस बीच जो भी आवेदक परिवारों के आवेदन में भरी गई जानकारी और अपलोड की दस्तावेज निर्धारित पात्रता के दायरे में नहीं होगी, उनके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
और इसमें से अधिकतम परिवार ऐसे हैं जो पात्रता को नहीं जानते हैं। इसलिए आप आवेदकों से निवेदन है अवश्य पात्रता की पूरी जानकारी को पढे। फिर जाकर आवेदन करने में सफलता हासिल करें। आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कर सकते हैं।
पीएम आवास योजना फॉर्म रिजेक्ट क्यों होगा?
श्री अरविंद कुमार मिश्रा जी द्वारा दिए गए बयान के बाद से सभी आवेदकों के मन में सवाल उठ रहे है आवेदन फॉर्म को क्यों रिजेक्ट किया जायेगा। तो आपको बता दे, अरविंद मिश्रा ने कहा था कि, आवेदकों की आवेदन पात्रता और अपात्रता को ग्राम पंचायत के माध्यम से पूरा करवाया जाएगा।
वहीं इसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर वाल राइट के द्वारा पात्रता रखने वाले नागरिकों के नाम को सूचित किया जाएगा। ऐसी स्थिति में परिवारों के आवेदन को तभी स्वीकृत की जाएगी। जब परिवार निर्धारित पत्र दायरे में होगी, नहीं तो आवेदन फॉर्म को रिजेक्ट करने में कोई भी देरी नहीं करेगी।
पीएम आवास योजना फॉर्म रिजेक्ट की शर्तें
सर्वे में आवेदन को अपात्र माने जाने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-
- परिवारों के पास थ्री व्हीलर या फिर फोर व्हीलर होने पर अपात्र माना गया है।
- यदि परिवारों के पास यंत्र संचालित कृषि यंत्र फोर व्हीलर, थ्री व्हीलर हैं तो इन्हें भी अपात्र माना गया है।
- परिवारों के पास 50 हजार रुपए से ज्यादा लिमिट वाला किसान क्रेडिट कार्ड होने पर भी अपात्र है।
- परिवार में सरकारी नौकरी या आयकर सदस्य होने पर अपात्र माना गया है।
- आवेदक परिवारों की मासिक आय 15 हजार से ज्यादा होने पर अपात्र माना गया है।
- परिवारों के पास अकृर्षित उद्योग है और वह भारत सरकार के तहत पंजीकृत है तो भी अपात्र माना गया है।
- ऐसे परिवार जो व्यवसाय कर चुके हैं वे भी अपात्र माना गया है।
- परिवार के पास 2.5 एकड़ से ज्यादा और 5 एकड़ या फिर इससे भी ज्यादा असंचित भूमि होने पर अपात्र माना गया है।
इन वर्ग के लोगों को मिलेगा, लाभ
- ऐसे परिवार जो आवासहीन हैं
- भिखारी और निर्बल परिवार
- जो परिवार मैला धोने वाले वर्ग से संबंध रखते हैं
- वैधानिक दृष्टि से स्वतंत्र बंधुआ मजदूर।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
- परिवार झुग्गी-झोपड़ी या कच्चा कमरा में निवास कर रही हो।
- परिवार की मुखिया महिला लाभ लेने के पात्र है।
- ऐसे परिवार जिनमें दिव्यांग सदस्य होते हैं और घर में कोई भी दूसरा व्यस्क सदस्य नहीं होता।
- भूमिहीन परिवार जिनकी कमाई का मुख्य जरिया मजदूरी करना होता है।
- ऐसे परिवार को लाभ मिलेगा, जिनके घर में 16 साल से लेकर 59 साल तक की आयु वाला कोई व्यस्क सदस्य नहीं होगा।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के ऐसे परिवार जिनके घर में 25 साल की उम्र से ज्यादा का कोई पढ़ा लिखा सदस्य नहीं होता।
पीएम आवास योजना के सर्वे में होगी, सख्त जांच
इस बार सर्वे के माध्यम से कार्य संपन्न होने के कारण से सभी आवेदकों की लाभ लेने हेतु सख्त जांच की जाएगी। बता दे, ग्राम पंचायत द्वारा विकासखंड स्तर पर आवास के लाभ से जुड़े आवेदन पत्र का समाधान होगा। यही नहीं इस दौरान संपन्न सभी कार्यो को रजिस्टर में अंकित किया जाएगा। इसमें की गई कार्रवाई का बिल्कुल स्पष्ट उल्लेखन किया गया होगा।
आवासीय सर्वेक्षण ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से संपन्न किया जाएगा। जिसके लिए जितने भी आवेदन फार्म भरे जाएंगे, उनके आवेदन की सत्यापन के लिए अलग-अलग टीम होगी। इस दौरान ही आवेदक परिवारों को आवेदन रिजेक्ट होने की संभावना होगी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
Plz kese bhare bataye