PM Awas Yojana Survey Start: पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत इच्छुक सभी आवेदक परिवारों को हम बताना चाहेंगे, राज्य भर में सर्वे की की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है और सर्वे की कार्य लगातार तेजी हो रही है। ऐसे में आप सभी जल्द से जल्द सर्वे करवे की प्रक्रिया को पूरा करें। इससे आपका पारदर्शिता सामने आएगी, यदि आप पीएम निवास योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे। तो आपका नाम सूची में शामिल किया जा सकता है। आइये आगे की इस पोस्ट में सर्वे से संबंधित और भी पूरी जानकारी जानते है
PM Awas Yojana Survey Start
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए सर्वे की कार्य 10 जनवरी 2025 से ही राज्य भर में शुरू किया जा चुका है। ऐसे में जो भी परिवार सर्वे की प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवास प्लस 2024 आधिकारिक ऐप की सहायता ले सकते हैं।
ये रहा सर्वे कराने की अंतिम तिथि
सर्वे करने के अंतिम तिथि की बात करे तो, 10 जनवरी से शुरू किया गया है और सर्वे करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई है। हालांकि आगे चलकर सर्वे करने की अंतिम तिथि बढ़ाया जा सकता है लेकिन अभी ऐसा कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि सर्वे का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है ऐसे में लग रहा है 31 मार्च 2025 तक पूरा कर खत्म किया जा सकता है।
पीएम आवास योजना सर्वे की नियम व शर्तें
- परिवार की वार्षिक आय ₹1,80,000 से कम हो।
- परिवार के पास तीन पहिया चार पहिया वाहन नहीं हो।
- परिवार में कोई भी सदस्य व्यावसायिक कर का भुगतान न करते हो।
- परिवार के पास क्रेडिट कार्ड हो तो उसकी सीमा ₹50,000 से अधिक नहीं हो।
PM Awas Yojana Survey कैसे करें?
आवास प्लस 2024 ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सर्वे किया जा सकता है जिसके लिए निम्नलिखित प्रक्रियाओं को सर्व व्यक्ति अपना सकते हैं-
- सबसे पहले आवास प्लस ऐप 2024 को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
- उसके बाद ऐप को ओपन करके भाषा का चयन कर करें।
- अब self servey के विकल्प का चयन करके Authenticate के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद Face Authentication का विकल्प चयन करके निचे Proceed के बटन पर क्लिक दवाएं।
- अब आपके सामने “Aadhar Face RD App” खुलेगा, जिसमें चेहरा को सही से दिखाएँ।
- इससे हरी लाइन दिखाई देगी, यहाँ आपको पालक झपकानी होगी।
- जिससे फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरा हो जाएगी।
- जिसके बाद अतरिक्त जानकारी को चेक करने के बाद OK करना है।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहाँ M-Pin बना करके सेट करें।
- इसके बाद फिर एक नया पेज खुलेगा, जिसमे सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करके Proceed के विकल्प पर क्लिक करें।