PM Awas Yojana Urban Online Apply: अगर आप भी शहरी क्षेत्र के निवासी हैं और अब तक अर्बन न्यू आवास योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त कर घर नहीं बना पाए हैं और अभी भी झोपड़ी में निवास कर रहे हैं। तो आपके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के तहत यदि आप आवेदन करते हैं और आपके आवेदन को स्वीकार कर लिया जाता है तो फिर आपके घर बनाने के उद्देश्य 2.50 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
क्योंकि भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत ही इसी उद्देश्य के साथ किया है की सभी पात्र बेघर परिवारों को पक्के का मकान उपलब्ध करने का लक्ष्य रखा है। यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदक से संबंधित ए टू ज विस्तार पूर्वक पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
PM Awas Yojana Urban Eligibility
पीएम आवास योजना के तहत आवेदन करने से पहले परिवारों को योजना में निर्धारित पात्रता मापदंडो को अवश्य पूरा करना होगा-
- आवेदक परिवार भारत के स्थाई निवासी हो।
- परिवार में एक मुख्य सदस्य के नाम पर आवेदन के पात्र है।
- पहले किसी आवास योजना का लाभ नहीं लिया होना चाहिए।
- परिवार में सरकारी नौकरी या आयकर दाता वाले सदस्य न हो।
- आवेदक परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- आवेदक परिवारों को उनके श्रेणी के अनुसार वार्षिक आय-
- EWS वालों की वार्षिक आय 3 लाख तक
- LIG वालों की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख तक
- MIG वालों की वार्षिक आय 6 लाख से 9 लाख तक।
PM Awas Yojana Urban Online Apply 2025
- आवेदन के लिए पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmay-urban.gov.in वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद होम पेज पर “Apply For PMAY-U 2.0” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब नीचे में “Online Application Open” बैनर पर क्लिक करना है।
- फिर Click To Proceed विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बादजानकारी को पढ़कर “Proceed” पर क्लिक करें।
- फिर Eligibility Check करें, जहाँ आवश्यकं सभी जानकारी को दर्ज करें-
- जैसे वार्षिक आय, फिर लाभार्थी का प्रकार, राज्य, औरआपके पास भारत में कहीं पक्का मकान है हा या ना, साथ ही पिछले 20 साल के अंडर कोई आवास दिया गया इसका उत्तर हां या ना में दे, और Eligiblity Check विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद अपना आधार नंबर और नाम को दर्जकर करके Generate OTP विकल्प पर क्लिक करें।
- इससे एक OTP प्राप्त होगा, जिससे दर्ज कर Submit विकल्प पर क्लिक करें।
- जिससे एक फॉर्म ओपन होगा, जहाँ Personal Details, Address Details, Family Details, Bank Details जैसी सभी जानकारी को दर्ज करें।
- और अंत में Terms & Conditions को Accept कर सुरक्षित विकल्प पर क्लिक करें।