PM Kisan 19th Installment date Update: सभी किसान भाइयों के लिए अपडेट आती ही बड़ी खुशखबरी आ गई है। केंद्रीय कृषि मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान के 19वीं क़िस्त जारी करने की तिथि घोषित कर दिया गया है कि 19वीं क़िस्त 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर जिले से हस्तांतरित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को प्रति चार महीने में ₹2000 की किस्त ट्रांसफर की जाती है। ऐसे में साल भर में तीन किस्तों के जरिए 6000 हजार रुपए की राशि मिलती है। और अब तक 18वीं क़िस्त की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। वहीं अब 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर जिले से पीएम किसान योजना के 19वीं क़िस्त ट्रांसफर किया जाएगा।
19वीं किस्त के लिए अवश्य करें ये काम (PM Kisan 19th Installment date Update)
अगर आप 19वीं क़िस्त बिना किसी झंझट के प्राप्त करना चाहते हैं तो आप पीएम किसान योजना के तहत नए नियम को भी आवश्यक फॉलो करें। हाल ही लाभार्थी किसानों को केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में जो किसान अभी तक नहीं पाए है वे जल्द से जल्द अवश्य करें।
इसके अलावा बेनिफिशियरी लिस्ट में भी अपना नाम देखें क्योंकि कई किसानों को नियमों का पालन नहीं करने पर सूची से निकाल दिया जाता है। तो कई नई आवेदक किसानों के आवेदन को स्वीकृत कर लाभार्थी सूची में उनका नाम शामिल किया जाता है। आइये ई-केवाईसी और बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम चेक करने की विस्तार पूर्वक जानकारी आगे किसी लेख में जानते हैं।
PM Kisan e-KYC करने की प्रक्रिया
- ऑनलाइन ई-केवाईसी करने हेतु पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज फार्मर कॉर्नर के नीचे e-KYC के विकल्प को चुनें।
- अब OTP Based Ekyc मिलेगा, यहाँ अपना आधार नंबर दर्ज करके सर्च करें।
- फिर मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक हो) दर्ज करें और Get OTP के के विकल्प को चुनें।
- अब भेजे गए OTP दर्ज करें और Sumbit करें।
- इसके बाद ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- इसके अलावा आप सीएससी केंद्र पर जाकर भी केवाईसी को पूरा करवा सकते हैं।
19वीं क़िस्त के बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद मुख्य पृष्ट के नई लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब नया पृष्ट में राज्य, जिला, पंचायत जैसी सभी जानकारी को भरें।
- फिर कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट करें।
- अब बेनिफिशयरी लिस्ट खुलेगी, जिसमे आप अपना नाम देख सकते है।
19वीं क़िस्त का भुगतान की स्थिति चेक करें
पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 19वीं क़िस्त का भुगतान की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है-
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- फिर “Farmers Corner” में ‘Beneficiary Status’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपना आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद किस्त की वर्तमान स्थिति दिखाई देगी।