Railway Group D Job Profile: जाने क्या करना होगा काम? और कितनी मिलेगी सैलरी?

Railway Group D Job Profile: यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी के अंतर्गत नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आरआरबी ग्रुप डी आपके लिए शानदार अवसर हो सकता है। यह नौकरी न केवल सरकारी क्षेत्र में स्थिरता प्रदान करती है, बल्कि इसमें शानदार वेतन और कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान करती है। इस आर्टिकल में हम आपको Railway Group D Job Profile सैलरी, जिम्मेदारियों, और प्रमोशन के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़े।

Join WhatsApp Group!
Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Railway Group D Job Profile Overview

Article Name Railway Group D Job Profile
Article Type Latest Update 
ModeOnline 
Railway group D Details information of Job Profile 

मुख्य पद और उनके कार्य (Railway Group D Job Profile)

आरआरबी के तहत मिलने वाली नौकरी में अभ्यर्थियों को निम्नलिखित प्रमुख पदों पर कार्य करना होता है।

  1. ट्रैक मेंटेनर (Track Maintainer)
  • रेलवे ट्रैक की जांच और मरम्मत करना।
  • ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
  • ट्रेनों की आवाजाही के दौरान किसी भी खराबी को समय पर सुधारना।
  1. पॉइंट्समैन (Pointsman)
  • सिग्नल और ट्रैक पॉइंट्स को संचालित करना।
  • ट्रेनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करना।
  1. हेल्पर/असिस्टेंट (Helper/Assistant)
  • इंजीनियरिंग, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल विभागों में वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता करना।
  • उपकरणों की सफाई और मरम्मत में सहयोग करना।

RRB Group D Education Qualification

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • आईआईटी (IIT) या समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए।
  • संबंधित तकनीकी क्षेत्र में अपरेंटिस का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)

  • आवेदन के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 36 वर्ष हो सकते है।
  • जबकि उम्मीदवारों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर होगा।
  • ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग की उम्मीदवारों को 5 वर्ष की आयु में छूट दी गई है।
  • उम्र पात्रता की अधिक जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

RRB Group D Job Profile: किन पदों पर मिलती है नौकरी?

  • असिस्टेंट ब्रिज
  • असिस्टेंट सी एंड डब्ल्यू
  • असिस्टेंट डिपो (स्टोर्स)
  • असिस्टेंट लोको शेड (डीजल)
  • असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल)
  • असिस्टेंट ऑपरेशन्स (इलेक्ट्रिकल)
  • असिस्टेंट पॉइंट्समैन
  • असिस्टेंट सिग्नल एंड टेलीकॉम
  • असिस्टेंट ट्रैक मशीन
  • असिस्टेंट टीएल एंड एसी
  • असिस्टेंट टीएल एंड एसी (वर्कशॉप)
  • असिस्टेंट टीआरडी
  • असिस्टेंट वर्क्स
  • असिस्टेंट वर्क्स (वर्कशॉप)
  • हॉस्पिटल असिस्टेंट और
  • ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV आदि।

Railway Group D Job Selection Process (चयन प्रक्रिया)

1. Exam Pattern: Computer-Based Test (CBT) कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
गणित (Mathematics)2525
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति (General Intelligence and Reasoning)3030
सामान्य विज्ञान (General Science)2525
सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स (General Awareness and Current Affairs)2020
  • कुल प्रश्नों की संख्या: 100
  • कुल अंक: 100
  • परीक्षा का समय: 90 मिनट (दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट)
  • नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटेंगे।

2. Physical Efficiency Test: शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

श्रेणीक्रियाकलाप
पुरुष उम्मीदवार1. 35 किलोग्राम भार को 2 मिनट में 100 मीटर तक ले जाना (बिना भार गिराए)।
2. 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट और 15 सेकंड में पूरी करनी होगी।
महिला उम्मीदवार1. 20 किलोग्राम भार को 2 मिनट में 100 मीटर तक ले जाना (बिना भार गिराए)।
2. 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट और 40 सेकंड में पूरी करनी होगी।

3. दस्तावेज़ सत्यापन (Documents Verification)

कंप्यूटर आधारित परीक्षा और PET में चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, उम्मीदवार को सभी मूल प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।

4. मेडिकल परीक्षा (Medical Test)

उम्मीदवार को रेलवे के निर्धारित फिटनेस मानकों को पूरा करना होगा, मेडिकल परीक्षा में दृष्टि और शारीरिक फिटनेस की जांच की जाएगी।

RRB Group D Salary: ग्रुप डी मे नौकरी के बाद कितनी मिलती है सैलरी?

हम आपको बता दे कि रेलवे ग्रुप डी जॉब प्रोफाइल के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के बाद चयनित अभ्यर्थियों को 7वें CPC के तहत पे मैट्रिक्स लेवल 01 के तहत वेतन दी जाती है। जिसके तहत शुरुआती सैलरी 18000 रुपए सहित कई अन्य भत्ते दिए जाते हैं। भत्ते और कई अन्य लाभों को मिलाकर हर महीने की सैलरी ₹22,500 से लेकर ₹ 25,380 तक दी जाती है।

  • मूल वेतन (Basic Pay): ₹18,000 प्रति माह
  • भत्ते (Allowances):
    • महंगाई भत्ता (DA)
    • यात्रा भत्ता (TA)
    • मकान किराया भत्ता (HRA)
  • कुल वेतन (Gross Salary): ₹22,000 से ₹25,000 प्रति माह (भत्तों सहित)

Career Growth in RRB Group D (करियर ग्रोथ और प्रमोशन)

आरआरबी ग्रुप डी के पदों में करियर ग्रोथ के कई अफसर मिलते हैं। आप अपना अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर प्रमोशन पा सकते हैं।

  • Senior Track Maintainer
  • Junior Engineer (JE)
  • Section Engineer (SE)
💡
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा समय-समय पर इंटरनल परीक्षा आयोजित है, जिसमें सफलता पाने पर आप उच्च पदों पर जा सकते हैं।

अंतिम शब्द (Conclusion)

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार मौका है। यह न केवल आपको अच्छी सैलरी प्रदान करती है, बल्कि रेलवे जैसे प्रतिष्ठित संगठन में काम करने का मौका भी देती है। अगर आप भी इस मौके का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। तो अब देर ना करें आज ही अपनी तैयारी शुरू करें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को पूरा करें।

RRB Group D Job Profile (FAQ’s)

Q: Is RRB Group D good job?

Ans: Indian Railways provides a great opportunity to the candidates to get a government job. In this job, not only you get a good salary but you also get the benefit of many allowances and other benefits.

Q: What is the duty of Group D?

Ans: Indian Railways has released recruitment for 32438 vacancies of Group D which will provide the candidates an opportunity to do many other types of government jobs.

Q: आरआरबी ग्रुप डी का जॉब रोल क्या है?

Ans: आरआरबी ग्रुप डी की जॉब प्रोफाइल? विभिन्न पदों के लिए आरआरबी ग्रुप डी जॉब प्रोफाइल नीचे दी गई है। ट्रेनों के विद्युत उपकरणों और कनेक्शन के उचित कामकाज को देखने के लिए जैसे सिग्नल एलईडी, एसी नियंत्रक, बिजली आपूर्ति, स्थिरीकरण आदि का उचित कामकाज।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Leave a Comment