Join WhatsApp Group!

Railway Group D Vacancy 2025: रेलवे की 32,438 पदों पर बंपर भर्ती, 23 से आवेदन शुरू,देखें पूरी जानकारी

Railway Group D Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एक बड़ी निर्णय लेकर दसवीं पास छात्रों को भी खुशखबरी दिया गया है। खुशखबरी यह है कि, रेलवे के तहत हर साल से चलते आ रहे हैं आईटीआई डिप्लोमा की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है और दसवीं पास छात्रों को लेवल 1 के लिए पात्रता घोषित कर दिया है। रेलवे भर्ती के लिए 23 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया को शुरू की जाएगी। और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 तक रखा गया है। ऐसे में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकली गई 32,438 की बंपर भर्ती छात्रों के लिए नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका होने वाला है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

बताते चले की साल 2024 के 28 दिसंबर को ही रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर सभी छात्रों के मनों में अपने एक-एक सीटों के लिए उत्साहित पैदा कर चुके हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है शैक्षणिक योग्यता, उम्र पात्रता और एप्लीकेशन फीस तथा आवेदन कैसे करना इन सबकी और जानकारी आगे की इस लेख में जानने वाले है।

Railway Group D Vacancy 2025 Overview

Authority NameRailway Recruitment Board (RRB)
पोस्ट नामGroup D
कुल पोस्ट32,438
आरआरबी ग्रुप डी में पंजीकरण करने की आरम्भ तिथि23/01/2025
आरआरबी ग्रुप डी में पंजीकरण करने की अंतिम तिथि22/02/2025
आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2025 तिथिBefore Exam
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा तिथि 2025To be announced
वर्गRecruitment
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.rrbcdg.gov.in

Railway Group D Vacancy 2025- Educational Qualification (रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2025 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता)

रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2025 में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा शैक्षणिक योग्यता में आईटीआई और डिप्लोमा की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है और किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं पास से छात्रों को आवेदन के लिए पात्रता घोषित किया गया है। ऐसे में 10वीं पास छात्र भी आवेदन के लिए योग्य है। यही नहीं आवेदन के लिए छात्रों के पास नेशनल एप्रेंटीशिप सर्टिफिकेट (NCVT) भी जरुरी है।

Railway Group D Vacancy 2025- Age Limit (रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2025 में आवेदन के लिए आयु सीमा क्या है?)

आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष तक रखी गई है। हालांकि उम्मीदवारों की आयु सीमा की जाँच 1 जुलाई 2025 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी। जबकि ओबीसी वर्गो की उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी/एसटी वर्गो की उम्मीदवारों को 5 वर्षो की आयु सीमा में छूट दी गई है।

RRB Group D Vacancy 2025- Application Fees (रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी में आवेदन के लिए क्या फीस लगेगी?)

रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2025 में आवेदन की फीस छात्रों की वर्गों के अनुसार निर्धारित की गई है। जिसमें सामान्य और ओबीसी वर्गों की उम्मीदवारों को 500 रुपए (यदि सीबीटी में शामिल तो है तो 400 वापस किए जाएंगे ) और एससी/एसटी/ईबीसी और महिला ट्रांसजेंडर के लिए 250 रुपए (यदि सीबीटी में शामिल तो है तो पूरी फीस वापसी किए जाएंगे) की फीस निर्धारित की गई है।

RRB Group D Vacancy 2025- Post& Department Details

पद का नामविभागपदों की संख्या
पाइंट्समैन (बी)यातायात5,058
असिस्टेंट (ट्रैक मशीन)इंजीनियरिंग799
असिस्टेंट (ब्रिज)इंजीनियरिंग 301
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग13,187
असिस्टेंट (पी-वे)इंजीनियरिंग257
असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल950
असिस्टेंट ऑपरेशंस (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल744
असिस्टेंट टीएल एंड एसीइलेक्ट्रिकल1,041
असिस्टेंट (सीएंडडब्ल्यू)मैकेनिकल2,587
असिस्टेंट लोको शेड (डीजल)मैकेनिकल420
असिस्टेंट (वर्कशॉप- मैकेनिकल)मैकेनिकल3,077
असिस्टेंट टीएल एंड एसी (वर्कशॉप)इलेक्ट्रिकल624
असिस्टेंट टीआरडी (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल1,381
असिस्टेंट (एसएंडटी)एसएंडटी2,012
कुल पदों की संख्या32,438 पद

Railway Group D Recruitment 2025 में आवेदन कैसे करें?

जो भी उम्मीदवार रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2025 की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पढे।

  • आवेदन के लिए उम्मीदवारों को रेलवे ग्रुप डी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवारों को RRB Railway Group D Recruitment 2025 Apply Online के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज में आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें सभी व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • फिर आवेदन फार्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड कर देना होगा।
  • इतना करने के बाद उम्मीदवारों को अपने वर्ग अनुसार भुगतान कर समबिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • कुछ इस प्रकार रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2025 में आवेदन की प्रक्रिया है।

RRB Group D Recruitment 2025- Selection Process

रेलवे ग्रुप डी में भर्ती प्रक्रिया क्या है इसकी बात करे तो, सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा पास करना होता है। उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट पास करना होता है। फिर उम्मीदवारों का डॉक्युमेन्ट वेरिफिकेशन किया जाएगा। यदि डॉक्युमेन्ट सही पाई जाती है तो फिर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। यदि उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होती है तो उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Leave a Comment