Ration Card Split Online: बिहार राज्य के राशन कार्ड धारक परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि, अब आप अपने पुराने राशन कार्ड यानी संयुक्त परिवार के राशन कार्ड से नाम अलग कर नए राशन कार्ड बनवाना चाह रहे हैं तो फिर बनवा सकते हैं। आज के इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी बताने वाले है। जिनकी सहायता से आप अपने एक अलग से राशन कार्ड बनवा पाएंगे और संयुक्त परिवार के नाम से बनवाए हुए, राशन कार्ड में से अपना नाम अलग करवा सकेंगे। तो चलिए जानते हैं कैसे
Ration Card Split Online
संयुक्त परिवार के राशन कार्ड से व्यक्ति को अलग राशन कार्ड बनवाने लिए बिहार राज्य सरकार द्वारा प्रक्रिया आसान कर दी गई है क्योंकि इस सुविधा को अब ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसके बाद आसानी से व्यक्ति सयुंक्त परिवार राशन कार्ड से अपना नाम अलग कर नया राशन कार्ड बनबाने के लिए आवेदन करते हैं और सफलतापूर्वक बनकर तैयार हो जाने के बाद प्राप्त भी कर लेते हैं।
राशन कार्ड स्प्लिट के लिए पात्रता
- बिहार राज्य का मूल निवासी व्यक्ति पात्रता हैं।
- आवेदकों के पास पहले से राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
- आवेदक परिवार के सदस्य सरकारी या आयकर दाता नहीं हो।
- आवेदक परिवार की वार्षिक आय निर्धारण पात्रता के अंतर्गत हो।
- आवेदन परिवार के पास लगने वाले सभी दस्तावेज हो।
- आवेदक परिवार के पास चार पहिया या तिपहिया वाहन नहीं हो।
राशन कार्ड स्प्लिट के लिए लाभ
- स्प्लिट के लाभ की बात करें तो, अब विभाजन की प्रक्रिया आसानी से होगी।
- क्योंकि ऑनलाइन होने के बाद आप अपने फोन से स्पिल्ट हेतु आवेदन कर सकते हैं।
- इससे चक्कर काटने की जरुरत नहीं है, जिस कारण समय का भी बचत होता है।
- साथ ही आपको ये भी बता दे, स्पिल्ट हेतु आवेदन नि: शुल्क है।
राशन कार्ड स्प्लिट के लिए डॉक्यूमेंट
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- परिवार के मुखिया का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- परिवार का एक संयुक्त फोटो।
राशन कार्ड स्प्लिट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
स्पिल्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करें-
- इसके लिए बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएँ।
- यहाँ होम पेज के “Apply for Online RC” का विकल्प चुनें और New user Sign up for MeriPehchaan पर क्लिक करें।
- इससे रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, जहाँ पूछी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट क्लिक करें।
- अब आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिससे आपको लॉगिन कर लेना है।
- उसके बाद आपको नज़र आ रहे “Ration Card Split” पर क्लिक करें।
- अब आपके डैशबोर्ड पर आवेदन फार्म खुलेगा, जिसमें आवश्यक व्यक्तिगत
- जानकारी दर्ज करें।
- साथ ही परिवार के सभी सदस्यों का विवरण दर्ज करें।
- इतना करने के बाद दस्तावेजों को भी स्कैन करके अपलोड करें।
- अंत में Final Submission पर क्लिक करें, ऐसा करने से एक रसीद प्राप्त होगा, जिसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।