Bihar Police Home Guard Vacancy 2025: बिहार पुलिस होम गार्ड नई भर्ती की नोटिफिकेशन जारी, 15000 पदों पर बहाली नौकरी पाने का अवसर, देखें पूरी जानकारी

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025: बिहार गृहरक्षा वाहिनी ने बिहार पुलिस होमगार्ड के पदों पर भर्ती निकालकर बिहार राज्य के छात्रों को एक बड़ी खुशखबरी दिया है। बताते चले कि, इस भर्ती के लिए 15000 पदों पर बहाली की जाएगी, इसके लिए क्लियरेंस की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ऐसे में जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। फिलहाल आपको बता दे की इस भर्ती के लिए हमने नीचे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, पदों और नौकरियों का पूरी जानकारी विस्तार से बताएं है।

Join WhatsApp Group!
Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025 Overview

पोस्ट का नाम Bihar Police Home Guard Vacancy 2025
पोस्ट का प्रकार नौकरी 
पद का नाम होम गार्ड (गृहरक्षक)
पदो की संख्या15,000
आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी आनेवाली
आवेदन की तिथि आनेवाली
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bpssc.bihar.gov.in/

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025-आधिकारिक नोटिफिकेशन

आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थियों को बताना चाहेंगे कि, गृहरक्षक के 15000 पदों के लिए रोस्टर क्लियरेंस की प्रक्रिया को राज्य सरकार द्वारा पूराकर लिया गया है। ऐसे में जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर सभी उम्मीदवारों को विस्तृत जानकारी प्रदान करने की सोच में है। इस नोटिफिकेशन में होमगार्ड वैकेंसी से संबंधित पूरी जानकारी पृष्ट होगा। जिसके लिए अभ्यर्थियों को कुछ समय का इंतजार करना होगा क्योंकि अब तक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि का ऐलान नहीं किया है।

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025- Apply Date

होमगार्ड भर्ती 2025 में आवेदन की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हाल की कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही विभाग द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को शुरू की जा सकती है।

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025- योग्यता 

योग्यता की बात करे तो, विभाग द्वारा अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। जबकि कुछ सूचना के मुताबिक शैक्षणिक योग्यता में न्यूनतम दसवीं पास भी योग्य होंगे। जबकि आयु योग्यता में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष मानी जा रही है। हालांकि कंफर्म और विस्तृत जानकारी तो आपको आधिकारिक सूचना जारी करने के बाद ही प्राप्त होगा।

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025- चयन प्रक्रिया

बिहार पुलिस होम गार्ड भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कई परीक्षाओं से गुजरना होगा जिसका पूरा विवरण नीचे दिया गया है-

  • लिखित परीक्षा- सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देने होंगे यदि इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवार निर्धारित पास अंक को पार कर जाते है तो फिर अगली चरण में शारीरिक परीक्षा ली जाएगी।
  • शारीरिक परीक्षा- इस परीक्षा में अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) ली जाएगी, जिसमें अभ्यर्थियों का शारीरिक फिटनेस और शारीरिक मापदंडों की जांच हो सकती है।
  • मेधा सूची और अंतिम चयन– लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा में पास होने के आधार पर मेधा सूची तैयार होगी, जिसके आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025- की खासियत

इस बिहार होम गार्ड वैकेंसी की सबसे बड़ी खासियत है कि, होमगार्ड के रूप में भर्ती अभ्यर्थी आगे चलकर सिपाही पदों पर भी भर्ती हो सकते हैं। लेकिन उसके लिए चयनित अभ्यर्थियों को सिपाही पदो की सभी मापदंडों को पूरा करने होंगे। ऐसे में यह वैकेंसी भविष्य में अभ्यर्थियों के लिए बिहार सिपाही भर्ती के रूप में नौकरी करने का सुनहरा मौका हो सकते हैं।

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

होम गार्ड भर्ती की आवेदन ऑनलाइन होगी। इसके लिए आवेदन करने के लिए छात्र नीचे दी गई सभी प्रक्रियाओं को स्टेप बाय स्टेप अपना कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं-

  • अभ्यर्थियों को https://bpssc.bihar.gov.in/ के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • वेबसाइट पर जाकर अपनी वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण कर लेना है।
  • पंजीकरण करने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल मिलेंगे।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज कर आवेदन फॉर्म भर लेना है।
  • इसके साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी अपलोड कर देना है।
  • अब आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सबमिट कर देना है।
  • इतना करने के आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, इसके बाद आप फॉर्म का प्रिंट निकाल कर भविष्य के संदर्भ के लिए रख सकते हैं।

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025- कितने पदों पर होगी भर्ती

बिहार पुलिस होमगार्ड के लिए कुल 15,000 पदों पर भर्ती होंगे। जिसमें बिहार के सभी जिलों में अलग-अलग पदों की संख्या को दर्शया गया है। पदों की संख्या की सूची का पूरा विवरण आप नीचे देख सकते हैं-

जिलों का नाम पदों की संख्या
पटना1479
गया909
नालंदा812
दरभंगा741
समस्तीपुर731
छपरा690
भागलपुर666
मधुबनी607
रोहतास559
भोजपुरी511
कटिहार484
वैशाली476
मोतिहारी474
सीतामढ़ी439
बेगूसराय422
गोपालगंज396
नवादा361
जहानाबाद317
बक्सर312
बेतिया311
मुजफ्फरपुर296
बांका294
किशनगंज/पूर्णिया280
जमुई257
कैमूर/ भभुआ241
सिवान231
औरंगाबाद217
मधेपुरा193
शेखपुरा192
मुंगेर171
सुपौल 144
लखीसराय123
अररिया122
खगड़िया111
शिवहर78
सहरसा74
नवगछिया00
अरवल00



Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Leave a Comment