Maiya Samman Yojana: मईया सम्मान योजना के सभी लाभार्थी महिलाओं को एक बड़ी इंतजार के बाद एक बड़ी खुशखबरी भी मिलने जा रही है। आपको बता दे कि, मईया सम्मान योजना के सभी लाभार्थी महिलाओं की खाते में जनवरी महीने में ही एक सफ्ताह के अंदर 2500-2500 रुपए के 2 क़िस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
ऐसा इसलिए क्योंकि दिसंबर महीने की किस्त (यानि 5वीं क़िस्त) महिलाओं को अब तक ट्रांसफर नहीं की गई और अब जनवरी महीने आ चुकी है। ऐसे में दिसंबर एवं जनवरी (यानि 5वीं एवं छठी) दोनों महीनों की किस्तों को जनवरी महीने के एक सफ्ताह के अंदर ही महिलाओं को देने वाली है।
इससे महिलाओं को एक साथ ही बड़ी रकम प्राप्त होने वाली है। लेकिन यह राशि भेजने से पहले महिलाओं से निवेदन करेंगे कि, आप अपनी बैंक खाते को आधार से लिंक एवं बैंक खाते की डीबीटी को अवश्य इनेबल करा ले। क्योंकि क़िस्त राशि सीधे तौर पर महिलाओं के बैंक खातें में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसलिए आपको इन सब विवरणों को पूरा कर लेनी चाहिए। नहीं तो क़िस्त राशि भेजने से परेशानी होगी और क़िस्त अटक भी सकती है।
दिसंबर महीने की किस्त 6 जनवरी को भेजी जाएगी (Maiya Samman Yojana 5th Installment Date)
जैसा कि हमने आपको बताया कि, दोनों महीनों की क़िस्त एक सफ्ताह के अंदर भेजी जाएगी। लेकिन दोनों क़िस्त अलग-अलग तारीख को भेजी जाएगी। ऐसे में दिसंबर महीने की क़िस्त (5वीं क़िस्त) 2500 रुपए के रूप में 6 जनवरी को खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। याद दिला दे कि, दिसंबर महीने की किस्त (5वीं क़िस्त) आपकी खाते में नहीं भेजी गई थी। इसलिए 5वीं क़िस्त को दिसंबर महीने की क़िस्त भी कहा जा रहा है।
Maiya Samman Yojana: DBT एक्टिव नहीं होगा तो नहीं मिलेगी ₹2500, चेक करें DBT स्टेटस
जनवरी महीने की क़िस्त 11 जनवरी को भेजी जाएगी (Maiya Samman Yojana January Installment Date)
मईया सम्मान योजना के जनवरी महीने की क़िस्त 11 जनवरी को ही महिलाओं की खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इससे महिलाएं पहले प्राप्त कर चुकी दिसंबर महीने की किस्त को सरकार द्वारा देरी से जारी करने से नाराज ना होकर दोनों महीनों की किस्तों को एक ही सप्ताह के अंदर प्राप्त कर अपनी नई ऊर्जा को सरकार के साथ साझा करेंगी। कुछ इस प्रकार दोनों महीनों की किस्तों को एक साथ ट्रांसफर करने की तैयारी सरकार द्वारा की जा चुकी है।
गरीब परिवारों को मिलेगा 3 कमरों का पक्का मकान, यहां से करें आवेदन
नई आवेदक महिलाओं को भी मिलेगी ₹5000 (Maiya Samman Yojana)
जो महिलाएं मईया सम्मान योजना के तहत हाल ही में आवेदन किए हैं। अगर उनके आवेदन को स्वीकृत किया जा चुका है। तो उन महिलाओं को भी मईया सम्मान योजना के लाभार्थी सूची में शामिल कर दोनों महीनें की किस्त ₹5000 के रूप में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
ऐसा इसलिए क्योंकि पहले मईया सम्मान योजना के तहत 53 लाख महिलाओं को ही क़िस्त राशि ट्रांसफर की जाती थी। लेकिन इस बार 56 लाख महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर की जा रही है। ऐसे में 3 लाख नई आवेदक महिलाओं के आवेदन को स्वीकृत मिल चुकी है। और उन्हें भी लाभ मिलने वाली है।
Maiya Samman Yojana RS 5000 FAQ
Q: मईया सम्मान योजना की ₹5000 कब मिलेगी?
Ans: मईया सम्मान योजना के तहत सभी लाभार्थी महिलाओं को ₹5000 की राशि जनवरी महीने के 6 और 11 दोनों तारीख को 2500-2500 रुपए के दो किस्तों में मिलेगी।
Q: मईया सम्मान योजना के 5वी किस्त कब आएगी?
Ans: हेमंत सोरेन जी द्वारा मईया सम्मान योजना के 5वीं क़िस्त की राशि 6 जनवरी को जारी की जाएगी। ऐसे में 1 से 2 दिनों के अंदर सभी महिलाओं की खाते में 5वी क़िस्त की 2500 रुपए ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Q: क्या मईया सम्मान योजना के पांचवी और छठी दोनों किस्तों की राशि एक साथ भेजी जाएगी?
Ans: नही- हालांकि दोनों किस्तों की राशि को जनवरी महीने में ही भेजी जाएगी। जिसमें पांचवी किस्त की राशि 6 जनवरी को तो वही छठी क़िस्त की राशि 11 जनवरी को भेजी जाएगी।
Q: क्या मईया सम्मान योजना के तहत ₹5000 की राशि मिलेगी?
Ans: हां भी नहीं भी- ऐसा इसलिए क्योंकि ₹5000 की राशि तो मिलेगी। लेकिन एक महीने की किस्त की नहीं बल्कि दिसंबर महीने की ₹2500 एवं जनवरी महीने की ₹2500 दोनों महीनों की क़िस्त को मिलाकर ₹5000 की राशि मिलेगी।