RRB Group D Recruitment 2025: नोटिफिकेशन जारी, 23 से आवेदन शुरू, जाने कब होगा एग्जाम, पात्रता और फीस…

RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे ग्रुप डी रिक्रूटमेंट 2025 की शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं, रेलवे भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। रेलवे ग्रुप डी रिक्रूटमेंट 2025 के लिए 23 जनवरी से आवेदन शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 तक होगा। ऐसे में आप सभी छात्रों से निवेदन है कि, अंतिम तिथि से पहले समय रहते ही आवेदन कर तैयारी करने शुरू कर दें।

Join WhatsApp Group!
Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

आगे की इस लेख में हम शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एग्जाम तिथि, एग्जाम पैटर्न और आवेदन करने इत्यादि की पूरी जानकारी बताया हूं। पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो अंत तक बने रहें।

Railway Group D Vacancy 2025 Overview

आर्टिकल नामRRB Group D Recruitment 2025
वैकेंसी रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2025
कुल पोस्ट32,438
रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2025 में आवेदन शुरु तिथि23/01/2025
रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2025 में आवेदन की अंतिम तिथि22/02/2025
रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2025 एग्जाम तिथि?
वर्गभर्ती
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.rrbcdg.gov.in

RRB Group D Recruitment 2025- Educational Qualification (आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 शैक्षणिक योग्यता)

रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। जोकि केवल लेवल 1 के लिए पात्र माने जाएंगे। साथ ही उम्मीदवारों के पास नेशनल एप्रेंटीशिप सर्टिफिकेट (NCVT) भी होना आवश्यक है। जबकि शैक्षणिक योग्यताओं में आईटीआई और डिप्लोमा की पात्रता से छुट्टी कर दी गई है। यानी कोई भी छात्र आईटीआई डिप्लोमा नहीं करने पर भी आवेदन कर सकते हैं।

RRB Group D Recruitment 2025- Age Limit Eligibility (आयु सीमा पात्रता)

आयु सीमा में 18 वर्ष से लेकर 26 वर्ष तक के उम्मीदवार पात्र होंगे। वही एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष और सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्षों की छूट दी गई है। जबकि छात्रों की उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी। आयु सीमा की पात्रता की बात की जाए तो, दसवीं पास छात्रों के लिए भी परफेक्ट नजर आ रही है।

Railway Group D Recruitment 2025- Fees (आवेदन शुल्क)

रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरने में उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार फीस लगने वाली है जिसमें सामान्य और ओबीसी वर्गों के छात्रों को ₹500 (सीबीटी में शामिल है तो 400 वापस) और एससी/एसटी/ईबीसी महिला ट्रांसजेंडर के उम्मीदवारों को 250 रुपए (सीबीटी में शामिल है तो पूरी फीस वापिस) लगेंगे।

RRB Group D Recruitment 2025 में आवेदन कैसे करें?(Online Apply)

  • आवेदन के लिए रेलवे ग्रुप डी की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
  • मुख्य पृष्ट पर RRB Railway Group D Recruitment 2025 Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें सभी जानकारी को दर्ज करें।
  • अब सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करें।
  • इसके बाद वर्ग अनुसार भुगतान और अंत में समबिट पर क्लिक करें।

RRB Group D Recruitment 2025- Exam Date

उम्मीदवारों को बताते चले कि, अभी बोर्ड द्वारा एग्जाम तिथि जारी नहीं की गई है। हालांकि कुछ टीचर्स के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि जून के बाद ही एग्जाम ली जाएगी। जबकि एग्जाम तिथि की घोषणा फरवरी से मार्च में की जा सकती है।

RRB Group D Recruitment 2025- Exam Pattern (परीक्षा पैटर्न)

एग्जाम पैटर्न की बात की जाए तो, सबसे पहले छात्रों का कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1) होगा। जहाँ नकारात्मक अंकन (Negative Marking) भी लागु होगा, जिस कारण प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे। इस टेस्ट में 100 प्रश्न होंगे। यह 100 प्रश्न चार विषय से अलग-अलग संख्या में होगा। जिसका पूरा विवरण आप नीचे देख सकते हो।

  • सामान्य बुद्धि और तर्क- 30 प्रश्न
  • सामान्य विज्ञान- 25 प्रश्न
  • गणित- 20 प्रश्न
  • सामान्य जागरूकता- 20 प्रश्न

एग्जाम के बाद उम्मीदवारों का शारीरिक क्षमता टेस्ट (PET) होगा। फिर दस्तावेज सत्यपान (Document Verification)
की जाएगी और मेडिकल परीक्षा (Medical Examination) लिया जाएगा।

Railway Group D Vacancy 2025- Number of posts (पदों की संख्या)

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा शॉर्ट नोटिस में कुल लगभग 32,000 वैकेंसी को अंकित किया गया है। इससे उम्मीद है की 32000 प्लस ही वैकेंसी निकाली जाएगी। पदों एवं डिपार्टमेंट का पूरा विवरण आप नीचे देख सकते है।

पद का नामविभागपदों की संख्या
पाइंट्समैन (बी)यातायात5,058
असिस्टेंट (ट्रैक मशीन)इंजीनियरिंग799
असिस्टेंट (ब्रिज)इंजीनियरिंग 301
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग13,187
असिस्टेंट (पी-वे)इंजीनियरिंग257
असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल950
असिस्टेंट ऑपरेशंस (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल744
असिस्टेंट टीएल एंड एसीइलेक्ट्रिकल1,041
असिस्टेंट (सीएंडडब्ल्यू)मैकेनिकल2,587
असिस्टेंट लोको शेड (डीजल)मैकेनिकल420
असिस्टेंट (वर्कशॉप- मैकेनिकल)मैकेनिकल3,077
असिस्टेंट टीएल एंड एसी (वर्कशॉप)इलेक्ट्रिकल624
असिस्टेंट टीआरडी (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल1,381
असिस्टेंट (एसएंडटी)एसएंडटी2,012
कुल पदों की संख्या32,438 पद

RRB Group D Recruitment 2025 Salary (सैलरी)

आरआरबी द्वारा अलग-अलग पदों के लिए वेतन की स्ट्रक्चर तैयार की गई है। प्रत्येक पदों के लिए प्रवेश स्टार ग्रेड वेतन निर्धारित की गई है। ऐसे में कर्मचारियों को मूल वेतन 18,000 रुपए महीना (इन -हेड सैलेरी) के अलावा समय समय पर महंगाई भत्ते, एचआरए और अन्य भत्ते भी मिलते हैं। इन सब भत्ते का योग करके देखा जाए तो, आरआरबी ग्रुप डी कर्मचारियों का इन-हेड वेतन बन हो जाता है। मुख्य तौर पर इन-हेड आरआरबी ग्रुप डी वेतन 18000 रुपये से 56,900 रुपये महीना होते हैं।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

1 thought on “RRB Group D Recruitment 2025: नोटिफिकेशन जारी, 23 से आवेदन शुरू, जाने कब होगा एग्जाम, पात्रता और फीस…”

Leave a Comment

Notifications Powered By Aplu