UP Board Exam Center List: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के द्वारा यूपी बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं के एग्जाम सेंटर लिस्ट जारी कर दिया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। उन्हें अपने सेंटर लिस्ट चेक कर कंफर्म हो जाना चाहिए, कितना दूर है और उसके लिए यात्रा की तैयारी कर लें।
यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं एवं 12वीं के बच्चों का परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने हेतु 7864 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि पिछली बार की तुलना में इस बार 401 परीक्षा केंद्र कम है। लेकिन कक्षा दसवीं के 27 लाख के आसपास अभ्यर्थियों और इंटरमीडिएट के 26 लाख से अधिक स्टूडेंट का परीक्षा इस परीक्षा में होना है। और बोर्ड द्वारा निर्देश दिया गया है इसी एग्जाम सेंटर में परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न किया जाएं।
UP Board Exam Center List 2025
यूपी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक की जा रही है। इस बार परीक्षा में कुल 55 लाख के आसपास अभ्यर्थी शामिल होने जा रही है। जिसके लिए बोर्ड द्वारा कई शहरों में कई परीक्षा केंद्र बनाएं है और अब बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्र की सूची भी जारी कर दी है। इस एग्जाम सेंटर लिस्ट को यूपी बोर्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराए हैं।
ऐसे में उम्मीदवार इस एग्जाम सेंटर लिस्ट को अपने बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यूपीएमएसपी के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। और जल्द से जल्द करना भी चाहिए क्योंकि एग्जाम का समय काफी नजदीक होते हुए, दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अपने एग्जाम सेंटर लिस्ट को ध्यान में रखते हुए, यात्रा की तैयारी के माध्यम से अपने एग्जाम सेंटर पर एग्जाम से 1 घंटा पहले उम्मीदवारों को पहुंचना चाहिए।
यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर लिस्ट की जानकारी
उम्मीद है कि सभी अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को प्राप्त कर लिए होंगे। ऐसे में अभ्यर्थी अपने एडजेक्ट एग्जाम सेंटर लिस्ट को अपने एडमिट कार्ड में देख सकते है। इसके अलावा बोर्ड द्वारा निर्धारित समय से पहले एग्जाम सेंटर पर अवश्य पहुँच जाना है। नहीं तो किसी भी प्रकार की देरी होने में एग्जाम सेंटर पर दिक्कतें हो सकती है।
यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर लिस्ट कैसे चेक करें?
अभ्यर्थी नीचे बताई गई प्रक्रियाओं का पालन कर बोर्ड द्वारा जारी एग्जाम सेंटर लिस्ट को डाउनलोड कर अपने एग्जाम सेंटर लिस्ट का नाम देख सकते हैं-
- सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर यूपी बोर्ड एग्जामिनेशन सेंटर लिस्ट 2025 का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र सूची 2025 जिलावर ऑर्डर में खुलेगी।
- जिसमें आप अपने जिले के लिंक पर क्लिक करें ।
- फिर आपको यूपी बोर्ड सेंटर लिस्ट 2025 के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र सूची पीडीएफ प्रारूप में खुलेगी।
- खुलने के बाद आप अपने विद्यालय कोड को दर्ज करें।
- अब आपको अपने एग्जाम सेण्टर लिस्ट को चेक कर लेना है।